डीएससी समाज को मुख्यधारा में ला रही है भाजपा सरकार: डॉ अरविंद शर्मा

डीएससी समाज को मुख्यधारा में ला रही है भाजपा सरकार: डॉ अरविंद शर्मा

BJP Government is bringing DSC Society

BJP Government is bringing DSC Society

: डीएससी समाज की आयोग बनाने की मांग, मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का दिय्या भरोसा
: समाज ने कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को दिया डीएससी रत्न का सम्मान

भिवानी, 25 अप्रैल। BJP Government is bringing DSC Society: सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) को मुख्यधारा में लाने व उनको अधिकार दिलाने का काम किया है। आज डीएससी समाज शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक स्तर पर सशक्त हो रहा है। समाज द्वारा डीएससी आयोग के गठन की मांग रखी गई, जिसपर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि इस विषय में एक प्रतिनिधिमंडल के तौर पर जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की जाएगी। 

शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा गांव पालुवास के कबीर चौक पर डीएससी यूथ ब्रिगेड द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती एवं सन्त कबीर पुस्तकालय के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर हमेशा सामाजिक समानता, समाज सुधार के लिए संघर्षशील रहे। उन्होंने जन्म भले ही मध्यप्रदेश के महु में लिया, लेकिन वो दुनिया के हर कोने में फैले भारतीयों के दिल में विशेष स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए समाज के अंदर की चुनौतियों का सामना करते हुए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व संवैधानिक क्षेत्र में काम करते हुए देश को मजबूत संविधान दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा समाज मे गरीब व वंचित के उत्थान के लिए काम किया। इसी कड़ी में वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) को आरक्षण में वर्गीकरण का अधिकार दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज को वर्गीकरण में आरक्षण देने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को हरियाणा में लागू करने में क्षणभर की देरी नहीं की। उनकी यह पहल डीएससी समाज को मुख्यधारा में लाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों से आह्वान किया कि वो युवा पीढ़ी को अच्छे संस्कार देते हुए उन्हें शिक्षा ग्रहण करने व कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करें, ताकि भाजपा सरकार द्वारा उनके लिए बनाए गए अनुकूल माहौल का युवा लाभ उठा सकें।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा डीएससी रत्न से सम्मानित

विधायक कपूर वाल्मीकि, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल व डीएससी समाज के प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर डाबला ने सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा को डीएससी रत्न से सम्मानित किया। डीएससी समाज के प्रदेशाध्यक्ष धर्मबीर डाबला ने बताया कि दशकों से डीएससी समाज अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहा था, लेकिन उन्हें अपनी बात उचित मंच पर रखने का अवसर नहीं मिल रहा था। ऐसे में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक करवाई। इसके बाद वर्गीकरण में आरक्षण का ऐतिहासिक निर्णय आया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने भी डॉ अरविंद शर्मा ने पैरवी की और उसके बाद वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने भी उनका पक्ष मजबूती से रखवाया और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डीएससी समाज को भरोसा दिलाया कि हरियाणा वर्गीकरण में आरक्षण के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को अक्षरक्ष लागू करेगी। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने डीएससी समाज का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बवानी खेड़ा विधायक कपूर वाल्मीकि, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व कुलपति डॉ विजय कायत, डीएससी समाज प्रदेश अध्यक्ष धर्मबीर डाबला, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, हरियाणवीं गायक राजबाला, हनुमान वर्मा, रवि पहलवान, वीरेंद्र, उमेश नागर, मनजीत कलानौर, राकेश बागडी, राजेश बागडी, उदयभान, डॉ प्रवीण दुजाना, विक्की खुंडिया, जितेंद्र शास्त्री, रविन्द्र सरपंच, राजबीर मोहाना, सुन्दर अत्री, हरीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।