BJP Vinod Tawde: BJP राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप; होटल में घेरे गए, महाराष्ट्र में जबरदस्त हंगामा

BJP राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप; होटल में घेरे गए, वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में जबरदस्त हंगामा

BJP General Secretary Vinod Tawde Accused of Distributing Cash For Votes

BJP General Secretary Vinod Tawde Accused of Distributing Cash For Votes

BJP Vinod Tawde: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर कल 20 नवम्बर को वोटिंग होनी है। लेकिन वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में जबरदस्त सियासी हंगामा हो गया है। दरअसल, यहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

बताया जा रहा है कि, नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के एक होटल में आज विनोद तावड़े और नालासोपारा के बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक और नेताओं की बैठक चल रही थी। इस दौरान तावड़े पर आरोप है कि, वह बैठक की आड़ में 5 करोड़ रुपये लेकर होटल में आए थे और ये पैसे वोट पाने के लिए लोगों (वोटर्स) को बांटने थे। होटल के बाहर और अंदर बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विनोद तावड़े की घेराबंदी करते हुए जमकर हंगामा किया है।

इस बीच विनोद तावड़े और BVA के नेताओं में गरमा-गर्मी भी हुई। मौके पर पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की। होटल के बाहर और अंदर से घटनाक्रम के कई अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। होटल के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें BVA के नेता नोटों को दिखाते दिखाई दे रहे हैं। हाथों में लिफाफे भी देखे जा रहे हैं और तावड़े व बीजेपी के खिलाफ तेज नारेबाजी हो रही है। बताया जा रहा है कि, एक डायरी भी मिली है, जिसमें कुछ लोगों के नाम हैं और हिसाब-किताब है।

 

कांग्रेस ने कहा- तावड़े पैसे बांटते हुए पकड़े गए

महाराष्ट्र के इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेर लिया है। कांग्रेस ने कहा, ''BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं।

कांग्रेस ने आगे कहा, ''महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''राष्ट्रीय महासचिव भाजपा विनोद तावड़े महाराष्ट्र में पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। अब चुनाव आयोग कहाँ है? ये पैसा किसका है मोदी जी?

 

तावड़े की सफाई- सिर्फ मीटिंग कर रहा था

कैश बांटने के आरोप पर तावड़े की सफाई सामने आई है। विनोद तावड़े ने पैसे बांटने से साफ इनकार किया है और कहा है कि, उन पर लगाया गया आरोप गलत है. उनका कहना है कि वह कोई पैसे बांटने नहीं आए थे. वह होटल में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसकी जांच की जा सकती है।