पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार: मनोहर लाल
पंचायत चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार: मनोहर लाल
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पंचायती चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। चुनाव करवाने का फैसला चुनाव आयोग द्वारा लिया जाएगा। सरकार द्वारा आयोग को इस संबंध में पत्र लिखा जा चुका है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को चंडीगढ़ में शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर अभी मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत का जो फैसला आएगा उसके अनुसार पार्टी अपना अगला कदम बढ़ाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक स्तर पर बैठकों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वह खुद जिलों का दौरा करके प्रगति रैलियों का आयोजन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर पार्टी उनका जो कार्यक्रम तय करेगी उसके अनुसार वह फील्ड में जाएंगे।