BJP's former state president and MP reached Bengal to investigate the violence.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद हिंसा की जांच को लेकर बंगाल पहुंचे

BJP's former state president and MP reached Bengal to investigate the violence.

BJP's former state president and MP reached Bengal to investigate the violence.

शिमला:भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप कोलकाता पहुंचे हैं। पश्चिम बंगाल हुंगली जनपद के ग्राम -मालपहाड़पुर, तारकेश्वर में भाजपा के तीन पीडि़त कार्यकर्ताओं के आवास पर जाकर उन्होंने विजिट की। श्री कश्यप ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को चुनावों के दौरान पीटा गया। अनुसूचित वर्ग के परिवारों को मारने के बाद पुलिस ने शिकायत और एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की। यहां के लोगों के साथ इस ममता बनर्जी सरकार ने अन्याय किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा ने पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में हुई भीषण हिंसा एवं निर्दोषों की हत्या की जांच के लिए पार्टी के अनुसूचित जाति के सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी, जो दो दिन के लिए शुरू हो गया है। इसके अलावा जांच समिति के सदस्य विनोद सोनकर व सांसद संयोजक भी पश्चिम बंगाल पहुंच चुके है।