उन्नाव में BJP जिलाध्यक्ष ने छुए पैर, PM नरेंद्र मोदी ने फिर कुछ ऐसा किया जो हो गया वायरल
उन्नाव में BJP जिलाध्यक्ष ने छुए पैर, PM नरेंद्र मोदी ने फिर कुछ ऐसा किया जो हो गया वायरल
उन्नाव। उन्नाव की पुरवा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को चंदनखेड़ा सिकरी मोड़ मैदान पर आयोजित जनसभा के मंच पर पीएम मोदी ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर पंडाल में बैठे लोग कुछ देर के लिए हक्का-बक्का रह गए। पीएम मोदी ने मंच पर सभी सामने दो हाथों से जिलाध्यक्ष के पैर छू लिए, इससे पहले उन्होंने जिलाध्यक्ष को कुछ समझाया भी। मंच पर मौजूद भाजपा नेता, पदाधिकारियों व प्रत्याशी भी पीएम मोदी की सहजता के कायल हो गए। बाद में जब लोगों को पूरी वाक्या पता चला तो वह भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहज भाव के गुणगान गाने लगे और उनके मुरीद हो गए। वहीं पंडाल में भी मोदी मोदी के नारे गूंजने लगे। मंच पर पीएम मोदी का पैर छूने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया के वाट्सएप सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूपी विधानसभा चुनाव में उन्नाव की पुरवा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को चंदनखेड़ा सिकरी मोड़ मैदान पर जनसभा थी, जिसे संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर बाद करीब तीन बजे पहुंचे थे। पंडाल से होकर जब वह मंच पर पहुंचे तो मौजूद नेताओं और हाथ जोड़कर प्रणाम किया। जब वह अपना स्थान ग्रहण करने के लिए बढ़े तो नजदीक मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष सकुन सिंह ने स्वागत में उनके पैरों की ओर झुंकी। इसपर प्रधानमंत्री ने उन्हें रोक दिया और समझाने लगे। इस बीच उन्नाव जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने उनके पैर छूने के लिए की कोशिश में पूरा झुक गए। इस पर प्रधानमंत्री ने सहजता का परिचय देते हुए उन्हें दोनों हाथों से पकड़कर ऊपर किया और दो पल कुछ समझाया और अचानक मंच पर सभी के सामने पीएम मोदी दो हाथों से जिलाध्यक्ष के पैरों की ओर नीचे तक झुककर छू लिए।
एक पल के लिए जिलाध्यक्ष भी सकपका गए और पंडाल में बैठे लोग नजारा देखकर हक्का बक्का रह गए लेकिन प्रधानमंत्री के सहज भाव से पहले से परिचित नेताओं को समझते देर नहीं लगी। प्रधानमंत्री के इस सहजता से मंच पर मौजूद नेता, पदाधिकारी और प्रत्याशी भी कायल हो गए। वहीं पंडाल में लोगों को प्रधानमंत्री के सहज भाव की जानकारी हुई तो मोदी मोदी की जयकार से उनका गुणगान करने लगे।
इस बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष सकुन सिंह ने बताया कि जब मैं मोदी जी के स्वागत में पैर छूने के लिए झुक ही रही थी कि उन्होंने मुझे रोक दिया और मुझे समझाने लगे। इस दरमियान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार पैर छूने लगे तो मोदी जी ने दोनों हाथों से पकड़कर ऊपर उठाया। इसके बाद उन्हें कुछ समझाया और फिर झुककर दोनों हाथों से जिलाध्यक्ष के पैर के पास धरती मां को स्पर्श करके नमन किया।
वहीं जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार का कहना है कि मेरे पैर छूने पर प्रधानमंत्री जी ने मुझे पकड़कर ऊपर उठाते हुए कहा कि सबसे बड़ा संगठन होता है और इसमें सभी सम्मानीय होते हैं। इसलिए पैर छूना कतई ठीक नहीं है, इतना कहते हुए वह जनता का अभिवादन करने के लिए धरती मां की ओर झुके और मैं सामने पड़ गया। जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री का सहज भाव सभी के लिए अनुकरणीय और वंदनीय है।