BJP declared candidates in other states including Haryana

भाजपा ने हरियाणा समेत अन्य राज्यों में घोषित किए प्रत्याशी: पार्टी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र, रणजीत को हिसार व बड़ौली को सोनीपत से उतारा मैदान में, देखें अन्य किसे कहां से उतारा

BJP declared candidates in other states including Haryana

BJP declared candidates in other states including Haryana

BJP declared candidates in other states including Haryana- चंडीगढ़। हरियाणा की राजनीति में लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे फेरबदल के दौरान रविवार शाम होते होते कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल व रणजीत सिंह चौटाला के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से व रणजीत सिंह चौटाला को हिसार से चुनाव मैदान में उतार दिया है। इसके अलावा भाजपा ने अन्य लोक सभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

सोनीपत से मोहनलाल बड़ौली, रोहतक से डॉ. अरविंद कुमार शर्मा,  को मैदान में उतार दिया है। ज्ञात रहे 6 प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी पहले ही कर चुकी है।   गौरतलब है कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार में 2019 से ही मंत्री रणजीत चौटाला जोकि निर्दलीय चुनाव लडक़र पार्टी का समर्थन देकर मंत्री पद पर विराजमान थे। 

ज्ञात रहे कुछ दिन पहले ही राजनीति जगत में अटकलें चल रही थी कि कुरुक्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार नेता सुशील गुप्ता के सामने नवीन जिंदल के उतरने से कुरुक्षेत्र की सीट काफी हॉट बन गई है। क्योंकि दोनों उद्योगपति आमने-सामने होंगे।

विकसित भारत में दूंगा योगदान: नवीन जिंदल

बीजेपी में शामिल होने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास को लेकर किये जा रहे काम से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं देश की प्रगति व विकसित भारत में योगदान दूंगा और पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।


 

यह भी पढ़ें...

पूर्व वायुसेना प्रमुख RKS भदौरिया BJP में शामिल; दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी जॉइन कराई, मोदी सरकार की मुंह भर तारीफ

 

यह भी पढ़ें...

हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी नेता अब BJP में शामिल; दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी जॉइन कराई, विधायकी रद्द की गई थी