बीजेपी ने इन 20 सिटिंग विधायकों का काटा टिकट, नए चेहरों में युवा, महिला और डॉक्टर
बीजेपी ने इन 20 सिटिंग विधायकों का काटा टिकट, नए चेहरों में युवा, महिला और डॉक्टर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भी जोरदार तरीके से उतरने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। भाजपा ने शनिवार को 107 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। इनमें सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम है. भाजपा ने पहले चरण की 58 में से 57 और दूसरे चरण की 57 में से 48 सीटों के नाम को अंतिम रूप देते हुए एक मंत्री समेत 19 विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्य मंत्री रहे आगरा के फतेहपुर सीकरी से विधायक चौधरी उदय भान सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह चौधरी बाबू लाल को नॉमिनेट किया गया है. इसी तरह अमरोहा के नौगवां सादात से विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान का टिकट कट गया है. उनकी जगह पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल को मैदान में उतारा गया है.
मनेंद्र पाल सिंह, मेरठ के सिवलखास से विधायक जितेंद्र पाल सिंह, मेरठ कैंट से सत्यप्रकाश अग्रवाल के स्थान पर अमित अग्रवाल, खैरागढ़, आगरा से महेश गोयल के स्थान पर भगवान सिंह कुशवाहा, एत्मादपुर से राम प्रताप सिंह के स्थान पर धर्मपाल सिंह, आगरा, आगरा ग्रामीण से। हेमलता दिवाकर की जगह पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को मैदान में उतारा गया है, आगरा के फतेहाबाद से जितेंद्र वर्मा के स्थान पर छोटे लाल वर्मा को टिकट दिया गया है. बसपा सरकार में मंत्री रहे भाजपा विधायक ठाकुर दल वीर सिंह की जगह अल्गीर के बरौली, बरेली के बिथरी चैनपुर से विधायक ठाकुर जयवीर सिंह, भरतौल के स्थान पर राजेश कुमार मिश्रा, बरेली कैंट सीट से पूर्व मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा का स्थान लिया गया है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की जगह गोरखपुर शहर से संजीव अग्रवाल और विधायक डॉ. राधा दास ने मोहन अग्रवाल की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतारा है. प्रयागराज में सिराथू से विधायक शीतला प्रसाद की जगह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को टिकट दिया गया है. गढ़मुक्तेश्वर से कमल मलिक के स्थान पर हरेंद्र चौधरी तेवतिया, सिकंदराबाद से विमला सिंह सोलंकी के स्थान पर लक्ष्मीराज सिंह, बुलंदशहर से उषा सिरोही के स्थान पर प्रदीप चौधरी, डिबाई से अनीता लोधी के स्थान पर सीपी सिंह, खुर्जा से विजेंदर के स्थान पर मीनाक्षी सिंह और गोवर्धन से करिंदा सिंह। ठाकुर की जगह मेघश्याम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने काटा इन विधायकों के टिकट
डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल
शीतला प्रसाद
सत्यप्रकाश अग्रवाल
कमल मलिक
विमला सिंह सोलंकी
उषा सिरोही
अनीता लोधी
विजेंदर खटीकी
आठवां। दलवीर सिंह
करिंदा सिंह
राम प्रताप सिंह
हेमलता दिवाकर
चौधरी उदय भानो
महेश गोयल
जितेंद्र वर्मा
राजेश कुमार पप्पू भरतौली
संगीता सिंह
राजेश अग्रवाल।