BJP In-Charge Meeting: 27 सितंबर को बीजेपी ने बुलाई बैठक, सभी राज्यों के प्रभारी होंगे शामिल
BJP In-Charge Meeting: 27 सितंबर को बीजेपी ने बुलाई बैठक, सभी राज्यों के प्रभारी होंगे शामिल
दिल्ली. BJP In-Charge Meeting: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं. जहां एक ओर प्रधानमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता पूरे देशभर का दौरा का रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संगठन स्तर पर भी चुनाव अभियान को तेजी देने के लिए पार्टी नेता लगातार राज्यों के दौरे कर रहे हैं. बीजेपी ने कुछ दिन पहले राज्यों के प्रभारियों की नई लिस्ट का एलान किया था. उसके बाद सभी नवनियुक्त प्रभारियों ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद नेतृत्व से आदेश मिला कि जल्दी प्रभार वाले राज्यों का दौरा कर संगठन और प्रदेश का माहौल समझें. इसके बाद सभी नेता अपने अपने प्रभार वाले राज्यों का दौरा करने गए. अब सभी प्रभारियों से रिपोर्ट लेने और आगामी तैयारियों को लेकर मंथन करने के लिए बीजेपी ने प्रभारियों की बैठक बुलाई है.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. ये बैठक 27 सितंबर को होने वाली है. इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोंष करेंगे. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक से पहले सभी प्रभारी अपने प्रभार वाले राज्यों का दौरा भी कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी राज्यों में संगठन की मजबूती को लेकर इस तरह की बैठक और केंद्रीय नेतृत्व का बार- बार अलग-अलग राज्यों का दौरा हो रहा है. इसी महीने ही भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु के दौरे पर हैं. दो दिन के दौरे पर तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे हैं. इस दौरान वो पार्टी नेताओं के साथ संगठनात्मक बैठक करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मशहूर हस्तियों के साथ मुलाकात करेंगे और साथ ही एक रैली को संबोधित भी करेंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने हिमाचल प्रदेश के शिमला का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का फीडबैक लिया था. ये फीडबैक उन्होंने जमीनी स्तर से जुड़े कार्यकर्ताओं का लिया था. और दिल्ली आकर इसकी रिपोर्ट दी थी. बीएल संतोष ने शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी पूर्व जिला और मंडल अध्यक्षों की भी बैठक ली थी. इस बैठक में क़रीब सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था.