बीजेपी ने स्थापना दिवस नही धनास में उजाड़ना दिवस मनाया:- छाबड़ा
बीजेपी ने स्थापना दिवस नही धनास में उजाड़ना दिवस मनाया:- छाबड़ा
बीजेपी ने धनास मार्बल मार्किंट को उजाड़ मनाया स्थापना दिवस:- छाबड़ा
आज धनास में मार्बल मार्किंट पर चले पीले पंजे के खिलाफ आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि प्रशासन को करोड़ों रुपये टैक्स देनी वाली मार्बल मार्किंट को उजाड़ कर अपना स्थापना दिवस मनाना एक जले पर नमक छिड़कने के समान है। छाबड़ा न आगे कहा कि ढोंग व पाखंड की हदें तब पार हो गई जब जिस बीजेपी पार्टी की केंद्र में सरकार, सांसद भी उनकी,प्रशासन भी उनका, मेयर व निगम भी उनका उस पार्टी का अध्यक्ष अरुण सूद वहां अपने वर्करों के साथ पहुंच घड़याली आंसू बहाने पहुंच गए। आम आदमी पार्टी मांग करती है मार्बल मार्किंट शहरवासियों की जरूरत है प्रशासन को उन्हें पुनर्वास के तहत जगह देकर उनके व्यवसाय को स्थापित करना चाहिए।