Haryana Election BJP Candidates- हरियाणा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब; दिल्ली से आ रही ऐसी खबर

हरियाणा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब; दिल्ली से आ रही ऐसी खबर, जम्मू-कश्मीर में पार्टी ने उतारे उम्मीदवार

BJP Candidates For Haryana Assembly Election 2024 CM Nayab Saini News

BJP Candidates For Haryana Assembly Election 2024 CM Nayab Saini News

Haryana Election BJP Candidates: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने आज सोमवार को 15 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। मगर हरियाणा को लेकर अभी तक बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हरियाणा में किस सीट से बीजेपी किसे उम्मीदवार बनाएगी। इसे लेकर कई कयासों के साथ लोगों की दिलचस्पी समय के साथ बढ़ती जा रही है। साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी सरगर्मी तेज है। सीटों को लेकर दावेदारों की टकटकी भी बीजेपी हाईकमान के फैसले पर आकर टिकी हुई है।

वहीं दिल्ली से खबर आ रही है कि, 29 अगस्त के बाद हरियाणा के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि, 29 अगस्त को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में बीजेपी नेतृत्व की तरफ से हरियाणा के लिए उम्मीदवारों को लेकर चिंतन-मंथन होगा और उम्मीदवार फाइनल किए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते रविवार (25 अगस्त) को हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हरियाणा की सीटों पर चर्चा नहीं की गई थी। सिर्फ जम्मू-कश्मीर की सीटों पर मंथन हुआ और इसके बाद अगले दिन 90 सीटों में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई।

29 अगस्त से पहले भी उम्मीदवारों की लिस्ट आने की संभावना

दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि, बीजेपी 29 अगस्त से पहले भी हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है। चर्चाएं तो यहां तक भी हैं कि, सोमवार देर शाम तक भी बीजेपी की तरफ से हरियाणा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। दरअसल, यह कहा जा रहा है कि, बीजेपी हाईकमान हरियाणा के लिए उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर चुका है। ऐसे में किसी भी समय हरियाणा को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने की संभावना है। पहली लिस्ट बीजेपी हरियाणा की उन्हीं सीटों को सधेगी , जहां वह मजबूती में हैं।

प्रदेश चुनाव समिति द्वारा भेजे जा चुके पैनल

23-24 अगस्त, 2 दिन गुरुग्राम में बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चली थी। जिसमें हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया गया। बताया जाता है कि, बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति ने सभी सीटों पर नामों के पैनल तैयार किए हैं। कुछ सीटों पर सिंगल नाम (शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स) का ही पैनल तैयार किया गया है। वहीं सभी नामों के पैनल बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिए गए हैं। अब दिल्ली से ही बीजेपी हाईकमान के विचार-विमर्श के बाद फाइनल लिस्ट तैयार की जानी है।

हरियाणा में मुख्यमंत्री सैनी कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव?

हरियाणा में सीएम नायब सैनी की उम्मीदवारी काफी चर्चा में बनी हुई है। सीएम सैनी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इसे लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, जानकारी मिल रही है कि, सीएम सैनी के लिए करनाल, लाड़वा, नारायणगढ़ और रादौर सीट रिज़र्व की गईं हैं। इन सीटों में से किसी एक सीट पर सीएम सैनी चुनाव लड़ सकते हैं। सीएम सैनी के लाड़वा से चुनाव लड़ने की ज्यादा चर्चा है।

सैनी CM चेहरा, इसलिए रिस्क नहीं

नायब सैनी इस समय हरियाणा के सीएम हैं। साथ ही नायब सैनी हरियाणा में बीजेपी का सीएम चेहरा भी हैं। इसलिए बीजेपी सैनी पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। बीजेपी हाईकमान द्वारा बेहद सोच-विचार करके सीएम सैनी की उम्मीदवारी तय की जाएगी। फिलहाल, यह माना जा रहा है कि, बीजेपी की तरफ से हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली आधिकारिक लिस्ट लास्ट अगस्त या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। पहली लिस्ट में सीएम सैनी समेत कई बड़े चेहरों के नाम शामिल मिलेंगे।

सैनी ने करनाल से विधानसभा उपचुनाव जीता

गौतलब है कि, सीएम बनने के बाद नायब सैनी ने इसी साल जून में करनाल से ही विधानसभा का उपचुनाव जीता था। करनाल विधानसभा उपचुनाव में नायब सिंह सैनी ने सरदार तरलोचन सिंह को 41 हजार 483 मतों के अंतर से हराया था। करनाल विधानसभा सीट मनोहर लाल के विधायक पद से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। मनोहर लाल करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने उतरे थे। वह इस समय यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री हैं।

हरियाणा में 1 फेज में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग

हरियाणा में 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर शेड्यूल जारी किया जा चुका है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक फेज में होगा। हरियाणा में 5 सितंबर को नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। जिसमें नामांकन की लास्ट डेट 12 सितंबर होगी। वहीं चुनाव के लिए दाखिल नामांकनों की छटनी 13 सितंबर को की जाएगी. जबकि 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। जबकि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट एकसाथ 4 अक्टूबर को डिक्लेयर किया जाएगा।

हरियाणा में कितने पोलिंग स्टेशन और कितने वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि, हरियाणा के 22 जिलों में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 90 सीटों में 73 जनरल, 0 ST और 17 SC सीटें हैं। वहीं हरियाणा में कुल वोटरों की संख्या 2.01 करोड़ है। इन कुल वोटरों में 1.06 करोड़ पुरुष और 0.95 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं।

वहीं हरियाणा में युवा वोटरों (उम्र-20 से 29) की संख्या 40.95 लाख है। जबकि फ़र्स्ट टाइम वोटरों (उम्र-18 से 19) की संख्या 4.52 लाख है। इसके साथ ही पीडबल्यूएस, बुजुर्ग और थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा में 10 हजार 495 लोकेशन पर 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां लोग वोट डालने के लिए आएंगे।

रियाणा में इस बार जल्दी विधानसभा चुनाव

हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। यानि हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगा। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2019 में हुआ था। तब चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को चुनावी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की थी और 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए थे। वहीं 7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की तिथि थी। जबकि 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती की गई और रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था।

किसी भी पार्टी को नहीं मिला था बहुमत

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था। हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए किसी पार्टी को अकेले दम पर 46 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन रिजल्ट के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 40 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31 सीटें, जेजेपी ने 10 और अन्य ने 9 सीटें हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी ने आपस में गठबंधन किया और राज्य में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधित सरकार चलाई। इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे।

लेकिन यह गठबंधित सरकार इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बिखर गई। 12 मार्च को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उसी दिन नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने के लिए तय विधायकों की संख्या के हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समय नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी सरकार है। वहीं इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चौतरफा मुकाबला होने की संभावना है। उधर इनेलो भी इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान में है।

इनेलो और मायावती की बीएसपी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बार देखना यह होगा हरियाणा की जनता किस पार्टी को सत्ता में बैठाती है। ज्ञात रहे कि, हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग चुका है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतीं थीं तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ये सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। जिसे 2019 में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली थी।