हरियाणा से रेखा शर्मा का राज्यसभा के लिए नामांकन; BJP हाईकमान ने उम्मीदवार बना चौंकाया, कई दिग्गज दावेदार हुए दरकिनार
BJP candidate Rekha Sharma nomination for Haryana Rajya Sabha by-election
Rekha Sharma Nomination: बीजेपी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के बाद हरियाणा की यह राज्यसभा सीट खाली हुई थी। वहीं नॉमिनेशन की आज आखिरी डेट पर रेखा शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। रेखा शर्मा मंगलवार सुबह नामांकन दाखिल करने के लिए हरियाणा विधानसभा पहुंचीं थीं।
इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत अन्य मंत्री-विधायक और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि, बीजेपी नेता कृष्ण लाल पंवार ने इसराना सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा सांसद के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। पंवार विधायक बनने के बाद नायब सिंह सैनी सरकार में पंचायत एवं विकास, खान एवं भूविज्ञान मंत्री बनाए गए हैं।
पीएम मोदी का आभार जताया
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए रेखा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। रेखा शर्मा ने कहा कि, पीएम मोदी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं। मैं भी इसी दिशा में काम करूंगी। हरियाणा की आवाज संसद में उठाऊँगी।
हरियाणा से रेखा शर्मा का राज्यसभा जाना तय
राज्यसभा उपचुनाव के लिए रेखा शर्मा की जीत लगभग पक्की है। यानि हरियाणा से रेखा शर्मा का राज्यसभा जाना तय है। इसके पीछे वजह यह है कि, बीजेपी के पास रेखा शर्मा को चुनाव जिताने के लिए पूरे नंबर हैं। जबकि कांग्रेस के पास नंबर नहीं हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि उनके पास नंबर नहीं है और ऐसे में वह प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सांसद बनने के बाद उनकी जगह खाली हुई राज्यसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए हुड्डा ने प्रत्याशी न उतारने की बात कही थी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव-2024 के बाद इस समय बीजेपी के पास हरियाणा में 48 सीटें हैं, यानि 48 विधायक। जबकि कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं. वहीं तीन निर्दलीय विधायक हैं, जिनका बीजेपी को पूरा समर्थन प्राप्त है। ऐसे में बीजेपी के पास विधायकों की कुल संख्या 51 है। यानि कांग्रेस से काफी ज्यादा। इसलिए हरियाणा से रेखा शर्मा का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है।
20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। यानि आज लास्ट डेट। इसके बाद राज्यसभा चुनाव के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। हरियाणा से इस सीट का राज्यसभा में कार्यकाल अगस्त 2028 तक होगा।
बीजेपी हाईकमान ने रेखा शर्मा को उम्मीदवार बना चौंकाया
एक दिन पहले 9 दिसंबर को ही बीजेपी हाईकमान ने रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं बीजेपी ने रेखा शर्मा को राज्यसभा उम्मीदवार बना सभी को चौंका दिया। दरअसल, रेखा शर्मा सियासी गलियारों में ज्यादा जाना पहचाना नाम नहीं है। हरियाणा से इस राज्यसभा सीट के लिए कुलदीप बिश्नोई, मोहन लाल बडौली, कैप्टन अभिमन्यू, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल और पूर्व सांसद संजय भाटिया जैसे बड़े दिग्गज नेता दिल्ली तक लॉबिंग कर रहे थे।
लेकिन बीजेपी हाईकमान ने सभी दिग्गज दावेदारों को दरकिनार कर दिया। बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं से अलग हटके रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया। बीजेपी की ब्राह्मण उम्मीदवार होंगी। वह एक ब्राह्मण चेहरा हैं। माना जा रहा है कि, रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाने के पीछे वजह यह भी है कि, हरियाणा संगठन में कोई नाराजागी पैदा न हो। बीजेपी ने एक तरह से दिग्गजों की नाराजगी की भी काट निकाली है। क्योंकि कुलदीप बिश्नोई या अन्य को टिकट मिलता तो एक धड़ा दूसरे धड़े से नाराज हो जाता।
कौन हैं रेखा शर्मा?
जानकारी के अनुसार, रेखा शर्मा हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं। उनका जन्म 1964 में हुआ। उन्होंने उत्तराखंड से पॉलिटिकल साइंस में मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग की पढ़ाई की है। बीजेपी की नेता रेखा शर्मा अगस्त 2018 से अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं हैं। इस दौरान वो कई बार अपनी गतिविधियों को लेकर विवादों में भी आईं। रेखा शर्मा हरियाणा राज्य महिला आयोग की भी चेयरपर्सन रह चुकी हैं। वह करीब 9 साल तक इस पद पर रहीं।
रेखा शर्मा की बीजेपी हाईकमान में अच्छी पैठ
बताया जाता है कि, रेखा शर्मा की दिल्ली में बीजेपी हाईकमान में अच्छी पैठ है। वह 2015 से लेकर अब तक ज्यादातर समय दिल्ली में रहती आईं हैं। रेखा शर्मा को पीएम नरेंद्र मोदी के करीबियों में भी गिना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा शर्मा विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान कालका सीट से टिकट चाह रही थीं। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। बीजेपी ने यहां से शक्ति रानी को उम्मीदवार बनाया था।