तीसरे और चौथे चरण के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है लिस्ट, इन खास लोगों पर लगा सकती है दांव

तीसरे और चौथे चरण के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है लिस्ट, इन खास लोगों पर लगा सकती है दांव

तीसरे और चौथे चरण के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है लिस्ट

तीसरे और चौथे चरण के लिए बीजेपी आज जारी कर सकती है लिस्ट, इन खास लोगों पर लगा सकती है दांव

लखनऊ। भाजपा के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के बीच हुई कई दौर की बैठक के बाद तीसरे और चौथे चरण के कुल 118 नामों पर चर्चा के बाद अधिकतर पर सहमति बन चुकी है। अभी पार्टी ने प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा नहीं की है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर अगले चरणों के अधिकतर प्रत्याशियों की सूची वायरल हो गई है। इसके मुताबिक, पार्टी ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले आइपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज की सुरक्षित सीट तो पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए सपा संरक्षक के समधी सिरसागंज विधायक हरिओम यादव पर उसी सीट से दांव लगाया है।

भाजपा के प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन दिन तक केंद्रीय नेतृत्व के साथ दिल्ली में अलग-अलग बैठकें हुईं। इसमें तीसरे चरण की 59 और चौथे चरण की 59 सीटों पर तैयार किए गए दावेदारों के पैनल रखे गए। जातीय-क्षेत्रीय समीकरण देखते हुए प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। बताया गया है कि पार्टी ने मौजूदा विधायकों के टिकट बहुत ही कम काटे हैं। पहले और दूसरे चरण की तरह ही इस बार भी पिछड़ों पर भरोसा जताया गया है। अनुभवी नेताओं के साथ युवाओं को पार्टी मौका देने जा रही है। जैसे महाराजपुर सीट से औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, भोगांव से आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री और किदवई नगर से पूर्व मंत्री महेश त्रिवेदी के नाम हैं तो भाजपा छोड़कर सपा में गए भगवती प्रसाद सागर के स्थान पर युवा नेता राहुल बच्चा सोनकर को टिकट दिया है। झांसी सदर से रवि शर्मा तो बिठूर से अभिजीत सांगा पर दोबारा भरोसा जताया गया है।

संगठन में काम करने का फल हमीरपुर से बाबूराम निषाद, एमएलसी सलिल विश्नोई को सीसामऊ तो हाथरस से पूर्व महापौर अंजुला सिंह माहौर को दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। हालांकि, तीसरे चरण की इस सूची की अधिकृत घोषणा अभी पार्टी ने नहीं की है।

  • प्रत्याशियों की यह सूची है वायरल
  • फर्रुखाबाद- मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी
  • कायमगंज- वीरेन्द्र कठेरिया
  • अमृतपुर- सुशील शाक्य
  • भोजपुर- नागेन्द्र सिंह राठौर
  • कन्नौज- असीम अरुण
  • छिबरामऊ- अर्चना पांडेय
  • तिर्वा- कैलाश राजपूत
  • गरौठा- जवाहर राजपूत
  • किशनी- प्रियरंजन दिवाकर
  • मैनपुरी- जयवीर सिंह
  • करहल- संजीव यादव
  • इटावा- सरिता भदौरिया
  • भरथना- डा. सिद्धार्थशंकर दोहरे
  • अलीगंज- सत्यपाल सिंह राठौर
  • कासगंज- देवेन्द्र सिंह लोधी
  • रसूलाबाद- पूनम शंखवार
  • एटा- विपिन डेविड
  • सिरसागंज- हरिओम यादव
  • भोगांव- रामनरेश अग्निहोत्री
  • महाराजपुर- सतीश महाना
  • बबीना- राजीव परीछा
  • घाटमपुर- उपेन्द्र पासवान
  • अकबरपुर रनिया- प्रतिभा शुक्ला
  • सिकंदरा- अजीत पालमऊ
  • रानीपुर- प्रागीलाल अहिरवार
  • महरौनी- मनोहरलाल मन्नू
  • कल्यानपुर- नीलिमा कटियार
  • गोविंद नगर- सुरेंद्र मैथानी
  • बिठूर- अभिजीत सांगा
  • आर्यनगर- सुरेश अवस्थी
  • सीसामऊ- सलिल विश्नोई
  • फिरोजाबाद- मनीष असीजा
  • बिल्हौर- राहुल बच्चा सोनकर
  • जसराना- मानवेन्द्र सिंह लोधी
  • कालपी- सन्तराम सेंगर
  • किदवईनगर- महेश त्रिवेदी
  • हमीरपुर- बाबूराम निषाद
  • हाथरस- अंजुला सिंह माहौर
  • जलेसर- संजीव कुमार दिवाकर
  • झांसी सदर- रवि शर्मा
  • महोबा- राकेश गोस्वामी
  • चरखारी- बृजभूषण राजपूत

अभी रोकी जाएंगी जसवंत नगर सहित कुछ सीटें : सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने फिलहाल जसवंत नगर सहित कुछ सीटाे को रोके रखने का निर्णय लिया है। इसमें जसवंत नगर इसलिए भी उल्लेखनीय है, क्योंकि वर्तमान में यह सीट प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के पास है, जो कि इस बार सपा के साथ गठबंधन में हैं। इधर, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा इस सीट पर भी कुछ दांव चल सकती है।