भाजपा ने किया मेरे साथ विश्वासघात : दीपक डागर
Haryana Assembly Election 2024
टिकट न मिलने से दीपक डागर का छलका दर्द, रोए फूट फूट कर
8 सितंबर को जाजरू गांव के मंदिर में बडी सभा कर लेंगे आागमी निर्णय
फरीदाबाद । दयाराम वशिष्ठ: Haryana Assembly Election 2024: पृथला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दीपक डागर ने विधानसभा टिकट टेकचंद शर्मा को दिए जाने के बाद अपना आक्रोश प्रकट किया और भारत भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास घात करने का आरोप लगाया।
टिकट काटे जाने के बाद दीपक डागर पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय पर अपने समर्थकों की एक मीटिंग में फूट-फूटकर रोए। पृथला विधानसभा क्षेत्र के 102 गांव की सरदारी आज उनके कार्यालय पहुंची और उनको पूर्ण रूप से सहयोग देने का भरोसा जताया। उनके समर्थकों बीजेपी द्वारा उनको टिकट न दिए जाने पर दुख जताया और कहा कि टिकट मिले न मिले वो अपने लोकप्रिय नेता दीपक डागर के साथ हैं। पिछले 5 वर्षों में दीपक डागर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कराए हैं। एक विधायक होते हुए जितने काम नही करवा पाए, उससे अधिक कार्य दीपक डागर ने कराए है। गांव के सभी मंदिरों में अनुदान, गांव गांव में लाइट की व्यवस्था कराना और हर संभव मदद लोगों तक पहुंचाने का काम दीपक डागर ने किया है।
बैठक में मौजूद हरियाणा सरकार में जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, जिला पार्षद अब्बास खान ने भी खुले तौर पार्टी के इस निर्णय का विरोध किया और अल्टीमेटम दिया कि अगर दो दिन के अंदर पार्टी ने टिकट नहीं बदली तो जो फैसला दीपक डागर लेंगे, जिला परिषद की पूरी टीम उनके साथ रहेगी। इस मौके से दीपक डागर ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और परिवार की सेवा में वह कई वर्षाे से समर्पित है। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पृथला क्षेत्र की जनमानस की आवाज को दरकिनार करते हुए बाहरी उम्मीदवार को टिकट देकर क्षेत्र की जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी रविवार 8 सितंबर को वह क्षेत्र की जनता के आह्वान पर एक बड़ी सभा करेंगे और चुनाव को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सरपंच दौलती ककड़ीपुर, लुकरी पृथला, विजयराम सरपंच देवली, जुहरुदीन सरपंच कैली, देवा पूर्व सरपंच कबूलपुर बांगर, असबीर नंबरदार जवां, गंगाराम, यशपाल पहलवान, महेंद्र अलावलपुर, राजेश सरपंच, हरकेश जनौली, बलबीर पहलवान, राजबीर अत्री, रणबीर, विक्रम महाशय, यतेंद्र जैलदार ब्लॉक समिति मेंबर, अब्बास खान जिला पार्षद, हरिराम पीटीआई, नथे पूर्व सरपंच, बीर सिंह नंबरदार, गंगा नंबरदार आदि मौजूद रहे।
दीपक तुम्हारा बुझा है मेरा नहीं:: और फफक फफक रो पडे दीपक डागर
भारी भीड को देख भावुक दीपक डागर ने भारी मन से कहा कि टिकट तुम्हारी कटी है, मेरी नहीं। दीपक तुम्हारा बुझा है मेरा नहीं, यह कहते ही मंच से रो पडे भाजपाई दीपक डागर। इसी बीच समर्थकों ने जोरदार नारे लगाए, दीपक भाई तुम आगे बढो, हम तुम्हारे साथ है। इसी बीच दीपक डागर ने कहा कि भई मैं एक ही बात कहूंगा, मन भारी है। मैं दरबाजे पर बैठूंगा और मेरे सिर पर हाथ धरके जानो हैं। तमते भीख मांगू हूं रविवार को गांव जाजरू वाले मंदिर पर पहुंचे। एक आदमी कम से कम 20 आदमी लाने हैं। रविवार को आ जाओ, जैसा कहोगे, वैसा करूंगा। आजीवन तुम्होरे चरणों में रहूंगा।
यह भी पढ़ें: