आधी रात BJP ने इन 2 राज्यों में अध्यक्ष बदले; किस राज्य में अब कौन पार्टी का नया चीफ बना, किसे हटाया गया, यहां देख लें
BJP Appoints New State Presidents In Bihar and Rajasthan News
BJP Appoints State Presidents: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार देर रात 2 राज्यों में बड़ा फेरबदल कर डाला। एक तरफ जहां बिहार के लिए बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई तो वहीं राजस्थान के लिए भी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया कि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से विधान परिषद सदस्य डॉ. दिलीप जायसवाल को सम्राट चौधरी की जगह बिहार में बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि राजस्थान में राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को सी.पी. जोशी की जगह बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि, सी.पी. जोशी पहले ही राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष पद से हाईकमान के सामने इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे।
कौन हैं मदन राठौड़, जिन्हें बीजेपी ने सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी
मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी का चीफ बनाकर पार्टी ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। आइए जान लेते हैं कि, मदन राठौड़ कौन हैं। बता दें कि, पाली जिले में जन्में मदन राठौड़ कभी आरएसएस प्रचारक रहे हैं। RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले मदन राठौड़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं। उन्हें संगठन में काम करने का लंबा अनुभव हैं। ओबीसी नेता मदन राठौड़ सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। वहीं मदन राठौड़ ने एक बार निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था।
दरअसल, मदन राठौड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद राठौड़ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि बाद में नेताओं ने उन्हें समझाया तो वो मान भी गए। पीएम मोदी ने भी राठौड़ से बात की थी। इसके बाद मदन राठौड़ चुनाव लड़ने से पीछे हट गए थे। जहां कुछ महीने बाद ही उन्हें राज्यसभा भेज दिया गया। मदन राठौड़ राठौड़ 5 महीने पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे।
कौन हैं दिलीप जायसवाल, जिन्हें बीजेपी ने बिहार चीफ बनाया
बिहार में बीजेपी ने सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद बदलाव किया है। पार्टी ने सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को कमान सौंपी है। सम्राट चौधरी इस समय नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं। वहीं बिहार में पार्टी के नए चीफ बनाए गए दिलीप जायसवाल की बात करें तो वह अभी विधान परिषद के सदस्य हैं। साथ ही दिलीप जायसवाल अभी राज्य में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। डॉ. दिलीप जायसवाल अतिपिछड़ा वैश्य समाज से आते हैं। वह लगातार तीन बार से वह विधान परिषद के सदस्य चुने जा रहे हैं। दिलीप जायसवाल 21 वर्षों से बिहार बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी हैं।