यूपी से सांसद अतुल गर्ग चंडीगढ़ के BJP प्रभारी बने; राजस्थान समेत इन राज्यों में भी नए प्रभारी नियुक्त, किसे कहां जिम्मेदारी, देखिए
BJP Appoints In-Charges in Various States MP Atul Garg Chandigarh In-Charge
BJP New Appointments: लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी का फोकस संगठन को मजबूत करने पर है। जहां इस क्रम में संगठनात्मक बदलाव की तस्वीर भी दिख रही है। बीजेपी ने आधी रात केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और लक्षद्वीप के अलावा 4 राज्यों में नए पार्टी प्रभारी नियुक्त किए हैं। बीजेपी हाईकमान ने यूपी से सांसद अतुल गर्ग को अब चंडीगढ़ का पार्टी प्रभारी बनाया है। अतुल गर्ग इस बार लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद सीट से सांसद चुने गए हैं।
इससे पहले वह गाजियाबाद सीट से विधायक थे। सांसद बनने के बाद गर्ग ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री भी रहे हैं। गर्ग ने 2017 से 2022 तक योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी निभाई। गर्ग गाजियाबाद के पहले मेयर दिनेश चंद्र गर्ग के बेटे हैं। इसके साथ ही गर्ग उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग और प्रबंधन कॉलेजों में उद्यमिता शिक्षा के प्रवर्तक हैं। विभिन्न कॉलेजों के माध्यम से, वे उद्यमिता और कौशल विकास में प्रशिक्षण को बढ़ावा दे रहे हैं।
राधा मोहन दास अग्रवाल राजस्थान के BJP प्रभारी बने
वहीं चंडीगढ़ के अलावा असम, राजस्थान, तमिलनाडु और त्रिपुरा में भी बीजेपी प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। बीजेपी ने सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है। साथ ही विजया रहाटकर को राजस्थान का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार डॉ. राजदीप रॉय को त्रिपुरा का पार्टी प्रभारी बनाया गया है। वहीं हरीश द्विवेदी को असम का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अरविंद मेनन को तमिलनाडु तथा लक्षद्वीप के पार्टी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि सुधाकर रेड्डी को तमिलनाडु का सह-प्रभारी बनाया गया है।