BJP Appointed State Election in-Charges| बीजेपी ने अहम नियुक्तियां कीं| बीजेपी ने राज्य स्तर पर चुनाव प्रभारी नियुक्त किए| कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया

BJP की बड़े स्तर पर नियुक्तियां; चुनावी तैयारियों का बज गया डंका, कुलदीप बिश्नोई को अहम जिम्मेदारी, पूरी लिस्ट देखिए

BJP Appointed State Election in-Charges and Co-Election in-Charges

BJP Appointed State Election in-Charges and Co-Election in-Charges

BJP Appointed State Election in-Charges: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने इन राज्यों में राज्य स्तर पर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ सह-चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी में कुलदीप बिश्नोई का कद बढ़ गया है। बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है। यानि पुराने कांग्रेसी नेता रहे कुलदीप बिश्नोई अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को हटाने का काम करेंगे।

बीजेपी ने किसे कहां चुनाव प्रभारी लगाया? जानिए

प्रह्लाद जोशी को राजस्थान में चुनाव प्रभारी बनाया गया है। प्रह्लाद जोशी के साथ कुलदीप बिश्नोई के अलावा नितिन पटेल चुनाव सह-प्रभारी बनाए गए हैं। इसी प्रकार ओमप्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी बनाया गया है। यहां मनसुख मांडवीय को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि भूपेन्द्र यादव मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रहेंगे। यहां अश्वनी वैष्णव को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना में चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। यहां सुनील बंसल चुनाव सह-प्रभारी रहेंगे।

नियुक्ति संबंधी अधिसूचना

 BJP Appointed State Election in-Charges and Co-Election in-Charges
 BJP Appointed State Election in-Charges and Co-Election in-Charges

 

यह भी पढ़ें-  सो सैड! मिस्टर मोदी, हवाएं भी आपसे डरती हैं; साथ-साथ खड़े हैं राहुल गांधी और पीएम मोदी! मोहब्बत-नफरत पर बातचीत का VIDEO आया