BJP ने पंजाब उप-चुनाव के लिए उम्मीदवार किए घोषित; पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को यहां से टिकट, 3 सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स
BJP Announces Candidates For Punjab By-Election 2024
BJP Punjab Candidates: इलेक्शन कमीशन ने हाल ही में 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव की घोषणा की थी। वहीं पंजाब में 4 खाली विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराया जा रहा है। जहां इन चारों सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
बता दें कि, पंजाब में डेरा बाबा नानक, गिद्दरबाहा, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होना है। बीजेपी ने गिद्दरबाहा सीट से पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं डेरा बाबा नानक से रविकरण कहलों व बरनाला से केवल सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार ऐलान किया है। बीजेपी ने चब्बेवाल से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
5 बार विधायक, 2 बार वित्त मंत्री रहे मनप्रीत बादल
मनप्रीत सिंह बादल पंजाब की गिद्दरबाहा विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं। बादल पहली बार अकाली दल की टिकट पर 1995 में इस सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद अकाली दल की ही टिकट पर 1997, 2002 और 2007 में भी इस सीट से विधायक बने और 2007 से 2010 तक वह पहली बार पंजाब के वित्त मंत्री भी बने।
वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने बंठिडा अर्बन से 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल करते हुए पांचवी बार विधायक बने। इस दौरान उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में दूसरी बार पंजाब का वित्त मंत्री बनाया गया था। मनप्रीत सिंह बादल कैप्टन अमरिंदर के करीब माने जाते हैं।
जनवरी 2023 में जॉइन की बीजेपी
कांग्रेस से इस्तीफा देकर मनप्रीत सिंह बादल जनवरी 2023 बीजेपी में शामिल हो गए थे। मनप्रीत सिंह बादल ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में बीजेपी का दामन थामा था। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे थे। बादल से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ सहित पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके थे।