मुँधो गांव पहुँचे भाजपा एवं पूर्वांचल के नेता रामवीर भट्ठी एवं शशी शंकर तिवारी

मुँधो गांव पहुँचे भाजपा एवं पूर्वांचल के नेता रामवीर भट्ठी एवं शशी शंकर तिवारी

BJP and Purvanchal Leaders Reached Mundho Village

BJP and Purvanchal Leaders Reached Mundho Village

मोरिन्डा शाखा के पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष विनोद तिवारी भी पहुँचे और मज़दूरों के साथ हो रहे अन्न्याओं पर जताई नाराज़गी॥

गांव के सरपंच जशपाल सिंह से मिलें। 

डर के मारे सारे मज़दूर  छोड़ चुके हैं गांव॥

BJP and Purvanchal Leaders Reached Mundho Village: गांव में एक मज़दूर माहिला मिली जिसने बयान दिया की मैं इस गांव में पिछले 10 साल से रह रही हुँ। मेरा घर वाला नहीं हैं मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा हैं की जल्द से जल्द यह गांव छोड़ दो॥

चण्डीगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्ठी, प्रदेश सचिव भाजपा चण्डीगढ़ शशी शंकर तिवारी ने ग्राम मुघो नियर कुराली जिला मोहाली के गांव में जाकर जो समाचार पत्रो के माध्यम से मालूम हुआ था की गांव के लंबरदार और कुछ व्यक्तियों द्वारा 27/07/2024 को यह आदेश  जारी किया गया था की गांव छोड़ कर सारे प्रवासी भाग जाए इनको डराया धमकाया गया जो लगभग  सारे मज़दूर गांव छोड़ कर चले गए हैं। स़िर्फ एक महिला मिली जिसने बताया की जो हमारे साथ बाकी मज़दूर भाई थे जो तकरीबन पिछले 10 साल से रह कर मज़दूरी करते थे वह सब गांव छोड़ने के आदेश के बाद से यह गांव छोड़ कर चले गए हैं। स़िर्फ मैं एक बची हुँ मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा हैं की जल्दी गांव छोड़ कर चली जा या गांव के बाहर ट्यूबवेल्ल में जा कर रह॥ माहिला ने मौके पर बताया की मेरे तीन छोटे बच्चे हैं मेरे पति नही हैं मैं गांव के बाहर ट्यूबवेल में कैसे रहूंगी और मेरे चरित्र के ऊपर भी आरोप लगाया जाने लग गया हैं 10 साल से मेरे ऊपर किसी प्रकार का आरोप नही था लेकिन गांव छोड़ने के फरमान के बाद अब मैं गलत हो गई लेकिन उस माहिला ने हिम्मत बांधते हुऐ कहा की मुझे न्याय चाहिए और मैं इस गांव को छोड़ कर नहीं जाने वाली हूँ। इस मौके पर सरपंच जशपाल सिंह ने बताया की यह पंचायत का फैसला नही हैं और मज़दूर दसों साल से रह कर गांव में काम किया करते थे कोई शिकायत नही थी पता नहीं गांव के कुछ लोगों ने किस आधार पर यह प्रवासी गांव छोड़ो का आदेश ज़ारी कर दिया अगर कोई गलती हुई हैं तो उसके लिए कानून हैं।  इस मौके पर रामवीर भट्ठी एवं शशी शंकर तिवारी नें चिंता व्यक्त करते हुऐ कहा की जो मजदूरों गांव छोड़ो का आदेश कर रहें हैं उनको चिंता इस बात की होनी चाहिए की जो युवा नशे की तरफ जा रहें हैं पंजाब में जो अपराध बढ़ रहें हैं गुरुओं की धरती पर लोभ लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा हैं उसकी चिंता करनी चाहिए ना की इन मज़दूरों के पीछे पड़ना चाहिए॥ आज इन मजदूरों के कारण ही पंजाब तरक्की के रास्ते पर है। तिवारी ने आगे कहा की देश के हर एक राज्य का व्यक्ति  एक दूसरे राज्य में जाकर कर रहा हैं अगर ऐसे ही मुँधो गांव जैसे प्रस्ताव पारित करते रहे तो इसका हर एक जगह गलत प्रभाव पड़ेगा॥ आगे दोनों नेताओं ने प्रशासन से मांग की ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कारवाही की जाए ताकि माहौल खराब ना हो॥