लालू प्रसाद यादव को लेकर कोर्ट के फैसले को बीजेपी और जेडीयू ने ठहराया सही
लालू प्रसाद यादव को लेकर कोर्ट के फैसले को बीजेपी और जेडीयू ने ठहराया सही
कांग्रेस ने कहा बड़ी साजिश तो आरजेडी ने सुप्रीमकोर्ट तक लड़ने का किया एलान
पटना (बिहार) : डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है। दोषी करारे जाने के तुरंत बाद, लालू प्रसाद यादव को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया। लालू प्रसाद यादव के अलावा 74 अन्य आरोपितों को भी अदालत ने दोषी पाया है, जबकि 24 आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है। लालू प्रसाद यादव के दोषी करार होने के बाद, विभिन्न पार्टियों के नेता कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जेडीयू, बीजेपी, कांग्रेस और राजद नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने लालू के दोषी करार दिये जाने पर कहा कि जो जनता के हितों की अनदेखी करेगा, अदालत उसे सख्त सजा सुनाएगी ही। वहीं पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के साथ न्याय हुआ है। इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि इस मामले को हमने उजागर किया था। उन्हें खुशी है कि जिन्होंने बिहार को लूटा, उन्हें सजा मिल रही है। जो कुछ भी हुआ स्वागतयोग्य है। जैसी करनी, वैसी भरनी। यह कोई पहला मामला नहीं है। 30 साल से केस चल रहा है। लालू यादव का अब कोई असर नहीं रहा है।वे सिर्फ हंसी-मजाक कर के मीडिया में बने रह सकते हैं। कोर्ट ने समाज को एक मैसेज दिया है। जो गलत करेगा, वो कतई बख्शा नहीं जाएगा। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पहले से सजायाफ्ता फिर दोषी करार। लालू प्रसाद यादव ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया है। न्यायपालिका ने फिर फिर से उन्हें अपनी में गिरफ्त में लियाहै। उन्होंने कहा कि यह तो चारा घोटाला का मामला है। इसके अलावा आईआरसीटीसी घोटाला का मामला भी है और राशि के मामले में वह इससे भी बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव, दलितों के सशक्तिकरण और अति पिछड़ों के हक के लिए जेल नहीं गए हैं बल्कि उनकी हकमारी कर संपत्ति अर्जित करने के जुर्म में जेल गए हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि कानून सबसे ऊपर है, चाहे कितना बड़ा आदमी क्यों ना हो। कानून के फैसले का सब का सम्मान करना चाहिए। राजद सुप्रीमो को दोषी सिद्ध किये जाने के बाद यह साफ हो गया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि निचली अदालत का जो फैसला होगा, उसके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे। गर हाईकोर्ट में हम लोगों को न्याय नहीं मिला तो वे सुप्रीमकोर्ट जाएंगे। अंतिम रुप से जब तक न्यायपालिका का आदेश नहीं हो जाता है, तब तक हमें आशा है कि हम सभी को न्याय मिल कर रहेगा। लालू प्रसाद यादव देश में सांप्रदायिक एकता के प्रतीक हैं। कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि इस मामले में कहीं ना कहीं लालू प्रसाद यादव को फंसाया गया है और अगर यह मामला सुप्रीमकोर्ट में जाएगा, तो सब कुछ आईने की तरह साफ हो जाएगा। न्यायालय ने जो फैसला दिया है, उसका हम सब सम्मान भी करते रहे हैं। मामले की पहले हाईकोर्ट में अपील की जानी चाहिए, ताकि सब कुछ साफ हो जाए। इस फैसले पर लालू प्रसाद के छोटे बेटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सीबीआई के स्पेशल कोर्ट का फैसला है। अभी हम हाईकोर्ट जायेंगे और वहाँ भी न्याय नहीं मिला तो सुप्रीमकोर्ट का भी रास्ता खुला हुआ है। हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। यह कोई अंतिम जजमेंट नहीं है। इससे पहले जो 6 बार सजा हुई है उसके लिए हम लोग हाईकोर्ट जा चुके हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि लालू जी जरूर बरी होंगे। ऐसा कई बार देखा गया है कि निचली अदालत का फैसला हाईकोर्ट में गलत साबित हो जाता है। देश के लोग देख रहे हैं। अमीर और बड़े लोग पर कभी कार्रवाई नहीं हुई है। नीरव मोदी, विजय माल्या, ललित मोदी और अभी गुजरात में इतना बड़ा बैंक घोटाला हुआ लेकिन किसी पर कोई चर्चा नहीं होती। सीएम नीतीश कुमार के राज में, बिहार में 80 हजार घोटाला हुआ लेकिन कहीं कोई केस तक दर्ज नहीं हुआ। सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स, सब बीजेपी के प्रकोष्ठ के रूप में काम करते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह