बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, बदमाशों द्वारा जलाए जाने के बाद 27 दिन बाद तोड़ा दम
- By Vinod --
- Monday, 08 Jan, 2024
Bittu Bajrangi's brother Mahesh died during treatment in AIIMS hospital
Bittu Bajrangi's brother Mahesh died during treatment in AIIMS hospital- फरीदाबाद। नूंह हिंसा के आरोपी औऱ गौरक्षा बजरंग फ़ोर्स के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल ने दिल्ली एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान 27 दिन बाद दम तोड़ दिया।
महेश अपने भाई बिट्टू ऊर्फ राजकुमार के साथ पर्वतीय कालोनी, संजय एनक्लेव में रहता था। 13 दिसंबर की रात कुछ युवकों ने महेश को आग लगा दी थी। इससे वह काफी जल गया था। तभी से अस्पताल में उपचाराधीन था। घटना के अगले दिन सारन थाना पुलिस ने आरोपित अरमान सहित अन्य उसके साथियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानती रही। इस कारण एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।
घटना के बाद बिट्टू बजरंगी ने कई बार बैठक व पंचायत कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके थे। मामले में एसआइटी का गठन किया जा चुका है। एसीपी क्राइम अमन यादव एसआइटी के अध्यक्ष हैं। खबर लिखे जाने तक एसीपी अमन यादव का कहना है उनके पास माहेश की मौत की सूचना नहीं आई है।
जिंदगी और मौत के।बीच पीड़ित महेश ने अपनी शिकायत में कहाँ था 13 दिसंबर की रात करीब एक बजे कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो। हां कहने पर उन्होंने कोई ज्वलनशील पदार्थ उसके ऊपर छिड़क दिया और आग लगा दी। इससे महेश गंभीर रूप से झुलस गया। महेश ने बताया था वह एक हमलावर अरमान को पहचानता है जो पहले सब्जी मंडी में ही जूस की रेहड़ी लगाता था। आरोपियों ने उस पर ज्वालनशील प्रदार्थ डालकर आग लगा दी। घटना के बाद उसे बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। करीब 15 दिन फरीदाबाद में इलाज करवाने के बाद महेश को दिल्ली एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया करा। सोमवर रात करीब आठ बजे महेश ने एम्स में अंतिम सांस ली।