birthday of acharya balkrishna ji: पतंजलि योग समिति पंचकूला द्वारा मनाया गया आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिवस
birthday of acharya balkrishna ji: पतंजलि योग समिति पंचकूला द्वारा मनाया गया आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य
पतंजलि योग समिति पंचकूला ने आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्म दिवस जड़ी बूटी लगाकर और हर घर तिरंगा शोभा यात्रा निकालकर मनाया
पंचूकला। birthday of acharya balkrishna ji: पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला के संगठनों की सभी टीमों ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन किया। आज इस योग कक्षा का संचालन सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी ने किया। तदोपरांत श्री विनोद भारद्वाज जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़ और उनके साथ प्राकृतिक चिकित्सा के डॉक्टर यादवेंद्र डोगरा ने भाग लिया ।
सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला ने बताया कि आज विनोद भारद्वाज जी ने मुद्राओं के विषय में चर्चा की और डॉ यादवेंद्र डोगरा जी ने प्राकृतिक चिकित्सा के विषय में गूढ़ बातें बताईं। बिना दवाइयों के किस प्रकार से व्यक्ति स्वस्थ जीवन जी सकता है। इस कला को प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा अपनाया जा सकता है।
birthday of acharya balkrishna ji: श्री बाल कृष्ण जी की स्वर्ण जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन
इसके पश्चात आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य श्री बाल कृष्ण जी की स्वर्ण जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तथा आचार्य श्री के दीर्घायु होने के मंत्र उच्चारण किए गए। आज के यज्ञ के ब्रह्मा श्री उमेश मित्तल जी और श्रीमती सुमन लेखी रही। यजमान के रूप में हुकम चंद बंसल और जोगेंद्र भूटानी रहे। साथ में विनोद भारद्वाज जी राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति चंडीगढ़, डॉक्टर यादवेंद्र डोगरा, श्रीमती पूनम सिन्हा राज्य कार्यकारिणी सदस्य व ज़िला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला, रेणु कत्याल ओर उसकी टीम, नीता सूद, कविता अग्रवाल,किरण चावला, सविता, अंतिम कुमारी, नरेश शर्मा,अचला महाजन, मुकेश अग्रवाल महामंत्री भारत स्वाभिमान, ओम प्रकाश रोहिल्ला ,कुलदीप ठाकुर महामंत्री पतंजलिऔर भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे आज लगभग 60 साधकों ने योग के पश्चात यज्ञ में भाग लिया। यज्ञ के उपरांत जड़ी बूटी वितरित की गई मुख्य रूप से विनोद भारद्वाज जी और पूनम सिन्हा जी को डॉक्टर डोगरा जी को पारिजात, तुलसी, आँवला के पौधे गाय के गोबर में बने हुए गमले में भेंट किए।
birthday of acharya balkrishna ji: विद्यालय में औषधीय पौधारोपण
आचार्य श्री की स्वर्ण जयंती पर विद्यालय में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश चौहान और विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ औषधीय पौधारोपण किया गया।
तदोपरांत विद्यालय की प्रार्थना सभा में योग व प्राकृतिक चिकित्सा जड़ी बूटियों के विषय में जानकारी दी गई। उसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा सहयोगी स्टाफ, विद्यार्थियों और पतंजलि के संगठनों के कार्यकर्ताओं के द्वारा तिरंगा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। 15 सेक्टर के निवासियों को तिरंगा शोभायात्रा के विषय में जागरूक करने का अभियान आरंभ किया, जिससे जन जन तक देश के गौरव तिरंगे का मान सम्मान बढ़े। ताकि " घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा" का स्लोगन साक्षात हो सके।
पतंजलि योग समिति परिवार द्वारा पंचकूला के इस प्रथम तिरंगा शोभा यात्रा द्वारा इस अलख को जगाने का कार्य आरंभ किया।