बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में होंगे शामिल, उत्तराखंड से लड़ सकते हैं चुनाव
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में होंगे शामिल, उत्तराखंड से लड़ सकते हैं चुनाव

बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में होंगे शामिल

बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत बीजेपी में होंगे शामिल, उत्तराखंड से लड़ सकते हैं चुनाव

दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ने बुधवार को दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सूत्रों की माने तो कर्नल विजय बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. पार्टी सूत्रों ने पहले ही साफ कर दिया था कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है. ऐसे में कर्नल विजय रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा। कर्नल रावत का कहना है कि उनके परिवार और भाजपा की विचारधारा काफी मिलती-जुलती है। ऐसे में वह बीजेपी में शामिल होकर जनता की सेवा करना चाहते हैं. अगर पार्टी की मंजूरी मिल जाती है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि दिवंगत सीडीएस रावत उत्तराखंड में काफी सक्रिय थे। पिछले दो वर्ष पूर्व केदारनाथ व गंगोत्री धाम का भ्रमण कर 19 सितंबर 2019 को सीडीएस उत्तरकाशी के रूप में उत्तरकाशी के डूंडा प्रखंड स्थित अपने ननिहाल थाटाटी गांव पहुंचे और गांव के प्रत्येक व्यक्ति से काफी आत्मीयता प्राप्त की. उसे पकड़ लिया। उसे अपने बीच पाकर मुझे गर्व महसूस हुआ।

इस दौरान ग्रामीणों की परेशानी सुनकर उनके मन में यहां के लोगों के लिए कुछ करने की ललक थी. उन्होंने कहा था कि वह यहां के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ियों से पलायन सबसे बड़ी चिंता है. जिसके लिए वह उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर केंद्र और राज्य सरकारों से बात करते रहते हैं।

उन्होंने कहा था कि जब पहाड़ों में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे तो यहां के युवा पलायन नहीं करेंगे. जिसके लिए उन्होंने वादा किया था कि सेवानिवृत्ति के बाद वे फिर से यहां आएंगे और पलायन से प्रभावित पर्वतीय गांवों को फिर से बसाने की पहल करेंगे. अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान दिवंगत सीडीएस रावत हमेशा पहाड़ की समस्याओं के समाधान की बात करते थे।

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बिपिन रावत की मौत

2021 में, 8 दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही बचे थे, जिनकी भी 15 दिसंबर को मौत हो गई थी।