Gautam Adani in MahaKumbh: अरबपति अडानी परिवार समेत महाकुंभ पहुंचे, सेवा करते दिखे; बोले- मां गंगा से बढ़कर कुछ नहीं

अरबपति अडानी परिवार समेत महाकुंभ पहुंचे, सेवा करते दिखे; बोले- मां गंगा से बढ़कर कुछ नहीं, माथे पर तिलक, संगम पर की पूजा-अर्चना

Gautam Adani in MahaKumbh

Billionaire Gautam Adani reached Maha Kumbh along with his family

Gautam Adani in MahaKumbh: भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। अडानी ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ महाकुंभ में शिरकत की और यहां पवित्र संगम पर स्नान के साथ पूजा-अर्चना और मां गंगा की आरती की। वहीं इसी के साथ ही गौतम अडानी अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बड़े हनुमान मंदिर भी गए।

एएनआई के हवाले से वीडियो

 

महाकुंभ में सेवा करते दिखे गौतम अडानी

संगम पर पूजा-अर्चना के बाद गौतम अडानी ने इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया। उन्होंने इस्कॉन मंदिर के शिविर में 'सेवा' भी की। इस दौरान वह माथे पर तिलक लगाए हुए दिखे। अडानी ने पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को अपने हाथों से महाप्रसाद (भोजन) वितरित किया। साथ ही बड़ी साधारणता से खुद भी एक पत्तल पर महाप्रसाद (भोजन) ग्रहण किया।

इससे पहले गौतम अडानी महाप्रसाद (भोजन) बनवाने में सहयोग देते हुई नजर आए। बता दें कि, अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है। महाकुंभ में पहुंच रहे लोग यहां महाप्रसाद भोजन छकने के लिए पहुंच रहे हैं।

Gautam Adani in MahaKumbh

 

महाकुंभ की भव्यता देख हैरान रह गए अडानी

दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी महाकुंभ की भव्यता देख अडानी हैरान रह गए। अडानी ने महाकुंभ को अद्भुत, अद्वितीय, एवं अलौकिक बताया है। गौतम अडानी ने ट्वीट करते हुए कहा- प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गयी हैं। कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।

वहीं मीडिया से बात करते हुए गौतम अडानी ने कहा, प्रयागराज की भूमि पर महाकुंभ में आकर मुझे बहुत अद्भुत अनुभव हुआ है। मैंने ऐसे अनुभव के बारे में कभी सोचा नहीं था लेकिन जो भी अनुभव किया। उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। महाकुंभ की जो व्यवस्था और भव्यता बनाई हुई है। उसके लिए मैं सच्चे दिल से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं।

अडानी ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश प्रशासन, खासकर यूपी पुलिस और यहां के सफाई कर्मियों ने करोड़ों की तादाद में आने वाले लोगों के बीच जो व्यवस्था बना रखी है। ये तारीफ काबिल है। इसके साथ ही ये मेरे हिसाब से मैनेजमेंट हाउसेस और कॉर्पोरेट्स हाउसेस के लिए शोध का विषय है। जब अडानी से पूछा गया कि, वो संगम से क्या लेकर जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि, मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।

Gautam Adani in MahaKumbh

 

उत्तर प्रदेश में अवसर बहुत ज्यादा

इस दौरान गौतम अडानी ने उत्तर प्रदेश में अडानी समूह के निवेश को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में अवसर बहुत ज्यादा हैं। यहां 25 से 27 करोड़ की आबादी है। विकास की जिस दिशा में योगी सरकार काम कर रही है, उसमें अडानी ग्रुप का लगातार योगदान रहेगा। अडानी ग्रुप इसके लिए कमिटेड है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट किया जाये।

महाकुंभ में बटुकों के बीच गौतम अडानी

Gautam Adani in MahaKumbh

 

गौतम अडानी के बारे में क्या बोल रहे लोग?

गौतम अडानी के महाकुंभ पहुंचने पर दोनों पक्ष के कमेंट्स सामने आ रहे हैं। एक पक्ष जो इसके लिए अडानी की तारीफ कर रहा है और कह रहा है- ये मैटर नहीं करता कि आप कितने बड़े करोड़पति-अरबपति हैं। आप अध्यात्म को आत्मसात करें, प्रभु की भक्ति करें। यही असली धन है। अडानी की तरह ही दुनियाभर के उद्योगपति महाकुंभ में एक डुबकी लगाने के लिए लालायित हैं। वहीं दूसरा पक्ष कह रहा है कि, अडानी ने बिजनेस करने का तरीका है।

महाकुंभ का आज 9वां दिन

प्रयागराज के महाकुंभ 2025 का आज 9वां दिन है। महाकुंभ में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है। अब तक करीब 10 करोड़ लोग महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके हैं। वहीं कल यानि 22 जनवारी को सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में संगम में स्नान करने आए थे। बताया जा रहा है कि, 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी।

144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग

प्रयागराज संगम नगरी में 144 सालों के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' का अद्भुत संयोग आया है। 12 महाकुंभ पूरे होने के बाद 'पूर्ण महाकुंभ' आता है। इससे पहले आखिरी बार महाकुंभ प्रयागराज में ही साल 2013 में 14 जनवरी से 10 मार्च तक आयोजित किया गया था। जहां अब 12 सालों बाद महाकुंभ फिर से प्रयागराज में ही आयोजित है। इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक, यानि लगभग 45 दिनों तक चलेगा। अलौकिक अनुभूति के लिए आपको महाकुंभ जाना चाहिए।