बिक्रमजीत चीमा ने पंजाब सरकार से किसानों की खराब फसलों का आंकलन करवा मुआवजा देने की की मांग।

बिक्रमजीत चीमा ने पंजाब सरकार से किसानों की खराब फसलों का आंकलन करवा मुआवजा देने की की मांग।

बिक्रमजीत चीमा ने पंजाब सरकार से किसानों की खराब फसलों का आंकलन करवा मुआवजा देने की की मांग।

बिक्रमजीत चीमा ने पंजाब सरकार से किसानों की खराब फसलों का आंकलन करवा मुआवजा देने की की मांग।

चंदीगढ़: 15 जून (   ), भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा ने पंजाब के मालवा क्षेत्र में खेतों में खड़ी फसलें बारिश नी होने तथा नहरी पानी ना मिलने के चलते अत्यधिक पड़ रही गर्मी से सूखने तथा सड़ने के कारण हुए किसानों को हुए भारी आर्थिक नुक्सान पर पंजाब की भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों का भारी नुकसान मान सरकार के गलत निर्णयों के कारण हुआ है।
          बिक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में पिछले दो महीनों से भी ज्यादा समय से पड़ रही अत्यधिक गर्मी तथा बारिश ना होने से किसानों की खेतों में लगी फसलें सूख गई हैं। ऊपर से पंजाब की मान सरकार द्वारा नहरों में सिंचाई के लिए पानी ना छोड़ा जाने ने सोने पर सुहागे का काम किया है। इन सब परिस्थियों के चलते मालवा के बठिंडा, मानसा आदि जिलों में नरमे की फसल को बहुत भारी नुकसान हुआ है। कई गाँवों में तो फसल बिलुल सुख गई और पौधे सड़ गए हैं। उधर अबोहर, फाजिल्का आदि जिलों में किसानों के किन्नू के बागों को बहुत भारी नुकसान हुआ है।
          बिक्रमजीत चीमा ने भगवंत मान सरकार से मांग की कि वो जल्द से जल्द अपनी टीमों को इन ईलाकों में भेज कर किसानों के हुए नुकसान का आंकलन करवा कर उन्हें मुआवजा दे। ताकि किसानों के हुए आर्थिक नुक्सान की कुछ हद तक भरपाई हो सके।