कार की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, दंपति की मौके पर मौत
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कार की टक्कर से बाइक के उड़े परखच्चे, दंपति की मौके पर मौत

Road accident in Srinagar

Road accident in Srinagar

नई टिहरी। Kedarnath Dham: ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर देवप्रयाग के भल्ले गांव में कार व बाइक की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौके पर मौत हो गयी। दंपती हापुड़ से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बुधवार सुबह साढे 11 बजे भल्ले गांव में कार व बाइक की टक्कर हो गयी। टक्कर से बाइक सवार दंपती सड़क में दूर छिटक गए व मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। दंंपती की पहचान पंकज उम्र 35 वर्ष पुत्र भीम पाल व उनकी पत्नी संगीता उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई।

प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने बताया कि दंपती हापुड़ उप्र से बाइक से केदारनाथ यात्रा को जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए श्रीनगर भेज दिया। कार सवार का पता किया जा रहा है।

बदरीनाथ हाईवे पर बस और टैंपो ट्रैवल में टक्कर

वहीं चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ के पास झडकुला में बस और टैंपो ट्रैवल में टक्कर हो गई। जिसमें चालक सहित कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को चिकित्सालय जोशीमठ ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें:

एमकेपी कॉलेज कैंपस में छात्रा ने खाई चूहे मारने की दवा, फिर पेड़ के नीचे बैठ गई, अस्पताल में भर्ती

Kedarnath dham yatra केदारनाथ के लिए फ्री में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जानिए किसको और कैसे मिलेगी ये सुविधा

भाई ने की सगी शादीशुदा बहन की सीने में गोली मारकर हत्या