गांव गुढा में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, मौत
गांव गुढा में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े युवक को मारी टक्कर, मौत
पानीपत (संजीत चौधरी) गांव गुड़ा के पास रिफाइनरी रोड़ पर बाइक की टक्कर लगने से 29 साल के युवक की हुई मौत। करनाल के गाँव सालवन का रहने वाला 29 साल का गुरवचन शुक्रवार सुबह रिफाइनरी रोड़ पर खड़ा हुआ था, तेज रफ्तार से एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। गुरवचन गुढा स्थित बोटलिंग प्लांट में काम करता था। हादसे के बाद से मोटरसाइकल सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने बताया कि गुरवचन की उम्र 29 साल है और वह गुढा के बॉटलिंग प्लांट में काम करता है। आज सुबह वह बाइक खड़ी करके सड़क पर खड़ा था तो पीछे से एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे गुरवचन की मौत हो गयी।