Bike Rider Dies: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
Bike Rider Dies
मोहाली। Bike Rider Dies: थाना सोहाना के अधीन पड़ते सेक्टर-78 में हरियाणा नंबर की एक करोला कार की चपेट में दो बाइक सवार युवा आ गए। हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक सवार करीब 15 से 20 फुट उछलने के ऊपर बाद जमीन पर गिरे। इस दौरान एक युवक की मौके पर मोत हो गई, जबकि एक अस्पताल में भरती है। जबकि कार भी बुरी से क्षतिग्रस्त होकर झांड़ियों में जाकर रुकी। मृतक की पहचान मोहम्मद जवान (21) निवासी कजहेड़ी चंडीगढ़ के रूप् में हुई,जबकि अनाईज नाम का नोजवान गंभीर रूप में जख्मी है। वह निजी अस्प्ताल में भरती है। लोगों का आरोप है कि पुलिस काफी देरी से आई। जब तक घायल अस्पाल पहुंचा दिया गया था।
यह पढ़ें: Support TB Free India Mission 2025: कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत टीबी मुक्त भारत मिशन 2025
मामले के प्रत्यदर्थियों के मुताबिक हादसे के समय कार चालक बहुत तेज गति से आया। इसने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में लिया। हादसे के समय बम चलने की तरह धमाका हुआ । युवक बाइक समेत उछलने के बाद नीचे गिरे। हालांकि दोनों बाइक सवारों के पास हेलमेंट थे। लोगों के मुताबिक नीचे गिरने के कुछ समय बाद युवक की मौत हो गई। लोगों ने तुंरत पुलिस के सूचित किया। लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं आई। इसके बाद लोगों ही घायल युवक को अस्पताल ले गए। लोगों का कहना है कि जहां पर हादसा हुआ है, वहां रोजाना इस तरह की घटनाएं होती है। लेकिन अभी तक वहां पर ट्रैफिक लाइटस नहीं लगाई गई है। प्रशासन को इस संबंधी इंतजाम करना चाहिए, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि कोरोला चालक तेज रफ्तार था। उन्होंने कार चालक हल्लोमाजरा निवासी साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शव को मंगलवार पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। याद रहे कि सड़क हादसों को रोकने के लिए हर महीने रोड सेफ्टी टीम की मीटिंग होती है। बकायदा रणनीति बनती है। लेकिन इस दिशा में काम नहीं होता है।