Soldier molested girl in train: बिजनौर निवासी सिपाही ने खाकी को किया शर्मसार, वैष्णो देवी जा रही महिला से ट्रेन में की छेड़छाड़

Soldier molested girl in train: बिजनौर निवासी सिपाही ने खाकी को किया शर्मसार, वैष्णो देवी जा रही महिला से ट्रेन में की छेड़छाड़

Soldier molested girl in train

Soldier molested girl in train: बिजनौर निवासी सिपाही ने खाकी को किया शर्मसार, वैष्णो देवी जा रही महि

Soldier molested girl in train: सियालदाह एक्सप्रेस में एसी कोच में चढ़े सिपाही ने एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी(molested) कर दी। परिजनों ने घटना के विरोध में बिजनौर के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन(Najibabad Railway Station) पर हंगामा किया और बाद में जीआरपी(GRP) सहारनपुर पर घटना के संबंध में तहरीर दी। आरोपी सिपाही को जीआरपी को सौंप दिया गया है। इसके चलते ट्रेन 53 मिनट नजीबाबाद स्टेशन और करीब 20 मिनट सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। 

दुर्गापुर पश्चिमी बंगाल की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ सियालदाह एक्सप्रेस(Sealdah Express) के एसी कोच- बी-2 में सफर कर रही थी। यह परिवार वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहा था। आरोप है कि अनाधिकृत रूप में शाहजहांपुर से एसी कोच में चढ़े सिपाही योगेंद्र सिंह ने धामपुर स्टेशन के पास सीट नंबर 54 पर सफर कर रही महिला के साथ छेड़खानी की। महिला और उसके परिजनों ने विरोध किया। वहीं ट्रेन में सवार बरेली एस्कॉर्ट के सिपाही भी कोच मे पहुंच गए। 

बताया गया कि शुक्रवार मध्यरात्रि लगभग 12:08 बजे ट्रेन नजीबाबाद स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरपीएफ और जीआरपी का स्टाफ भी ट्रेन में पहुंच गया और आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया। रात्रि 1:02 बजे ट्रेन सहारनपुर के लिए रवाना कर दी गई। इसी बीच महिला रेलवे की हेल्प लाइन 139 पर सूचना दी, जहां से उन्हें सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सूचना देने के लिए कहा गया। बाद में 2:37 बजे ट्रेन सहारनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पहुंची, जहां महिला ने आरोपी सिपाही के खिलाफ थाना जीआरपी पर तहरीर दी। आरोपी सिपाही को बरेली के एस्कॉर्ट ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है।

Soldier molested girl in train: शाहजहांपुर में तैनात है आरोपी सिपाही

योगेंद्र सिंह शाहजहांपुर में तैनात बताया जा रहा है और धामपुर बिजनौर का रहने वाला है। मामले को लेकर नजीबाबाद और सहारनपुर जीआरपी सीमा विवाद में उलझी है। वहीं मामला पुलिस जुड़ा होने के कारण रफा-दफा करने की कोशिश भी की जाती रही। आरोपी पुलिसकर्मी योगेंद्र कुमार का कहना है कि उसने अपना बैग बैठने के लिए महिला की सीट पर रखा था, तभी उसने बैग को नीचे फेंक दिया। सिपाही ने छेड़छाड़ की घटना से इंकार किया है।

मामले की जानकारी है, लेकिन यह मामला नजीबाबाद क्षेत्र में हुआ है। इसलिए यहां से इसका कोई लेना देना नहीं है। जो भी कार्रवाई करेगी नजीबाबाद जीआरपी करेगी। - प्रीता सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना जीआरपी सहारनपुर