Bijli Mahadev rope-way will never be allowed to be built, people came on the streets, even gods are not in favor of construction
BREAKING
धामी कैबिनेट बैठक में आए 17 प्रस्ताव, उत्तराखंड आंदोलन का इतिहास पढ़ेंगे बच्चे, ये अहम फैसले भी शामिल 'फोटोग्राफर मोदी'... जंगल में शेरों की फोटोज ले रहे; गुजरात में गिर लॉयन सफारी से PM Modi की तस्वीरें चर्चा में, आप भी देखिए केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़; सहेलियों के साथ मेले में थी, 30-40 मनचले पीछे लगे, गंदे कमेंट्स कर वीडियो बनाते रहे, पुलिस गार्ड से बदसलूकी हरियाणा कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल मर्डर केस; पुलिस ने दिल्ली से 1 आरोपी दबोचा, गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा! पढ़िए रिपोर्ट हरियाणा: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में बड़ा अपडेट, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ बॉयफ्रेंड, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

हरगिज नहीं बनने देंगे बिजली महादेव रोप-वे, सडक़ों पर उतरी जनता, देवता भी निर्माण के पक्ष में नहीं

Bijli Mahadev rope-way will never be allowed to be built, people came on the streets, even gods are not in favor of construction

Bijli Mahadev rope-way will never be allowed to be built, people came on the streets, even gods are

कुल्लू:बिजली महादेव रोप-वे के विरोध में खराहल व कशावरी फाटी की जनता सडक़ों पर उतर आई है। सरवरी से ढालपुर उपायुक्त कार्यालय तक विरोध-प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में जनता ने प्रस्तावित बिजली महादेव रोप-वे का विरोध किया। उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें प्रस्तावित रोप-वे को न लगाने की मांग की है।

हालांकि सरकार ने बिजली महादेव रोप-वे के निर्माण के लिए औपचारिकताएं शुरू की हैं, वहीं खराहल, कशावरी फाटी की जनता ने रोप-वे को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है। जनता का कहना है की रोप-वे निर्माण से खराहल घाटी का रोजगार छिनेगा, वहीं कई पेड़ रोप-वे निर्माण की बलि चढ़ेंगे, वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि देवता ने भी देववाणी में रोप-वे का विरोध किया है। देववाणी का सम्मान करने की जनता ने अपील की है। जनता ने कहा कि रोप-वे को लगने नहीं देंगे।