Bihar Woman IAS Condom Statement Viral: लड़की- सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? महिला IAS- फिर तो कॉन्डम भी मांगोगी

'मैम...सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? कल को फिर तुम कॉन्डम भी मांगोगी', लड़की के सवाल पर महिला IAS का बेतुका बयान

Bihar Woman IAS Condom Statement Viral

Bihar Woman IAS Condom Statement Viral

Bihar Woman IAS Condom Statement Viral : कोई महिला आईएएस अधिकारी किसी के दर्द को समझ रोते हुए दिख रही है तो वहीं कोई ऐसा भी है जिसके बोलने से लोगों के दिलों को दर्द पहुंच रहा है| बतादें कि, मामला बिहार का है| जहां पर बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की MD आईएएस हरजोत कौर का एक बयान बेहद ज्यादा चर्चा में है और लोग इस बयान के लिए उनपर थू-थू भी कर रहे हैं| वाकई एक सम्मानीय और श्रेष्ठ पद पर होते हुए ऐसी बयानबाजी बेहद शर्मनाक है|

मैम...सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?

बतादें कि, 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार' कार्यक्रम में एक स्कूल की लड़कियां (छात्राएं) पहुंची हुईं थीं| जहां इन्हीं लड़कियों में से एक ने महिला आईएएस हरजोत कौर को लड़कियों की कुछ परेशानियां बताईं और इसी दौरान इस लड़की ने यह सवाल भी किया कि 'मैम... जब सरकार अन्य चीजें दे रही है तो क्या 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड (Sanitary Pads) नहीं दे सकती? लड़की का यह सवाल पूछना था और महिला आईएएस हरजोत कौर एकदम से मानो झुंझला गईं और इस सवाल पर बेतुकी बयानबाजी कर डाली|

कल को फिर तुम कॉन्डम भी मांगोगी

लड़की के सवाल पर महिला आईएएस हरजोत कौर ने कहा- ''इस मांग का कोई अर्थ है? कल को जींस पैंट भी दे सकते हैं, परसों सुंदर जूते भी दे सकते हैं, अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो तुम्हें निरोध (Condom) भी मुफ़्त ही देना पड़ेगा| वहीं लड़की ने जब वोट देने की बात कही तो आईएएस हरजोत कौर ने कहा कि मत दो वोट, पाकिस्तान चली जाओ, ये बेवकूफी की इंतहा है| क्या वोट तुम इसलिए देती हो कि सरकार तुम्हारे ऊपर पैसा खर्च करे, तुम्हें सुविधाएँ दे|

पूरा वीडियो दखिए


महिला आयोग ने जारी किया नोटिस

फिलहाल, कुछ भी हो इस बयानबाजी के बाद अब IAS हरजोत कौर की मुश्किल बढ़ गई है| एक तरफ वह जहां मीडिया और आम लोगों की आलोचना झेल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उन्हें इस बाबत नोटिस जारी कर दिया है| राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए IAS हरजोत कौर से उनके बयान के लिए लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब देने के लिए IAS हरजोत कौर को सात दिनों का समय दिया गया है|

नीतिश कुमार ने कही कार्रवाई की बात

वहीं, IAS हरजोत कौर के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कार्रवाई की बात कही है| नीतिश ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि आईएएस हरजोत कौर ने ऐसा कुछ बोल दिया है जिससे महिलाओं को बुरा लगा है। मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। हम सभी चीजों को देख रहे हैं और अगर कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी|

यह पढ़ें- IAS Crying: पीड़ितों के लिए किसी आईएएस अफसर को रोते हुए देखा है? आज देखिए, आंखों से बंद नहीं हो रहे आंसू, निर्देश देने में फफक रहे शब्द