Bihar Politics Nitish Kumar JDU National President News Update

बिहार की राजनीति में नया 'खेला'; JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश कुमार बने सुप्रीमो, पार्टी की पूरी कमान ली

Bihar Politics Nitish Kumar JDU National President News Update

Bihar Politics Nitish Kumar JDU National President News Update

Nitish Kumar JDU President: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में नया 'खेला' देखने को मिला है।  जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद अब सीएम नीतीश कुमार JDU के सुप्रीमो बन गए हैं। नीतीश कुमार के हाथ में अब JDU की पूरी कमान रहेगी।

दरअसल, आज शुक्रवार को दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान किया और बताया जाता है कि ललन सिंह ने ही नीतीश कुमार का नाम JDU अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया। इस प्रस्ताव को पार्टी के साथ-साथ नीतीश कुमार ने भी स्वीकार कर लिया।

चुनाव में व्यस्त रहने के चलते छोड़ा पद

बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद स्वीकार कर लिया है। स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। विजय कुमार ने बताया कि, बैठक में ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर ही अध्यक्ष पद स्वीकार किया था लेकिन अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए नीतीश कुमार अब खुद इस पद को स्वीकार करें।

BJP के साथ आने की अटकलें

जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही CM नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी के साथ आने की अटकलें  तेज हो गईं हैं। चर्चा चल रही कि, नीतीश कुमार कुछ ही दिनों के भीतर बड़ा धमाका करेंगे। वह बीजेपी के साथ आ सकते हैं। लेकिन दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि बीजेपी अब नीतीश कुमार को साथ नहीं रखने वाली। कहा जा रहा है कि, नीतीश कुमार अब बीजेपी के लिए बोझ ही होंगे, ऐसे में बीजेपी उन्हें साथ नहीं लेगी। बिहार के भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार प्राइवेट लिमिटेड पार्टी हैं। नीतीश कुमार के NDA में आने की कोई बात नहीं है, इस पर कोई चर्चा नहीं चल रही है। फिलहाल स्पष्ट कुछ नहीं कह सकते।