Bihar Police PM Modi Post Viral: 'बिहार पुलिस निकली मोदी जी की जबरा फैन!'; सोशल मीडिया पर क्या हुआ? आप खुद देखिए

'बिहार पुलिस निकली मोदी जी की जबरा फैन!'; सोशल मीडिया पर क्या हुआ? आप खुद देखिए

Bihar Police PM Modi Post Viral

Bihar Police PM Modi Post Viral

Bihar Police PM Modi Post Viral: भैया अब सोशल मीडिया का जमाना है और यहां जब सब धड़ल्ले से एक्टिव हो रहे हैं तो फिर पुलिस क्यों न हो? लेकिन एक बात और है कि सोशल मीडिया पर संभलकर रहने की भी जरुरत होती है। यहां यह देखना होता कि कहीं कुछ ऐसी चीज न पोस्ट हो जाए कि जिसके बाद लोग हमारा मजाक बनाने लगें। क्योंकि हो सकता है कि जब तक आप उक्त पोस्ट को डीलीट करें तब तक वह वायरल हो चुकी हो और लोगों में उस पोस्ट को लेकर भयंकर चर्चा चल रही हो। दरअसल, बिहार पुलिस के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। बिहार पुलिस के ऑफिसियल फेसबुक पेज से कुछ ऐसा पोस्ट हो गया कि बाद में जल्दी-जल्दी उसे डिलीट किया गया।

पोस्ट में मोदी जी का गाना था

दरअसल, ये सबकुछ रविवार को हुआ। बिहार पुलिस के फेसबुक पेज पर पीएम मोदी को लेकर गाया गया एक भोजपुरी गीत पोस्ट किया गया। पोस्ट में गाने का लिंक और उसका पोस्टर दिया गया था। पोस्टर में पीएम मोदी की फोटो भी थी और गाने के बोल थे- 'ए मोदी जी, गली-गली में शोर, न बाटे राऊर जोर'। फिलहाल, बिहार पुलिस को अपनी ये पोस्ट डिलीट करनी पड़ी। बिहार पुलिस की तरफ से सफाई भी दी गई। पता चला कि ये पोस्ट बिहार पुलिस की सोशल मीडिया सेल के एक कर्मचारी ने किया था।

बिहार पुलिस की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया- 'सूचित करना है कि आज दिनांक- 23/04/23 को सोशल मीडिया सेंटर में कार्यरत एक कर्मी के द्वारा बिहार पुलिस के Facebook पेज पर अनाधिकृत रूप से एक पोस्ट शेयर किया गया था, जिसे संज्ञान में आते ही डिलीट कर दिया गया। उक्त कर्मी को सोशल मीडिया सेंटर के सभी कार्यों से वंचित कर दिया गया है तथा इस संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।'

पर बीजेपी ने गपच लिया बिहार पुलिस का पोस्ट

बिहार पुलिस ने भले ही मोदी जी पर अपने पोस्ट को जल्दी-जल्दी डिलीट किया हो लेकिन तब तक बिहार पुलिस के पोस्ट को बीजेपी गपच चुकी थी। बीजेपी ने बिहार पुलिस के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट ले लिया और इस स्क्रीनशॉट के साथ बीजेपी ने चुटकी ले ली। बीजेपी ने स्क्रीनशॉट को ट्वीट करते हुए लिखा- 'बिहार पुलिस निकली मोदी जी की जबरा फैन! बिहार पुलिस को भी बिहार में भाजपा की सरकार का इंतजार।'

Bihar Police PM Modi Post Viral
Bihar Police PM Modi Post Viral