बिहार में BJP नेता की खौफनाक तरीके से हत्या; बाइक पर आए बदमाशों ने गोलियों से भूना, वारदात के बाद हुए फरार, मचा हड़कंप
Bihar Patna BJP Leader Ajay Shah Murder Crime News
Bihar BJP Leader Murder: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी-जेडीयू का राज है। लेकिन आलम यह है कि, बिहार में बीजेपी नेता ही सुरक्षित नहीं हैं। बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी के एक नेता को गोलियों भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार होने में सफल रहे। मृतक बीजेपी नेता की पहचान अजय शाह (करीब 50 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, बीजेपी नेता अजय शाह बिहार में बजरंगपुरी मंडल के पूर्व महामंत्री भी रह चुके थे। इसके साथ ही वह डेयरी बूथ का संचालन करते थे।
बाइक पर आए 2 बदमाशों ने गोलियों से भूना
रिपोर्ट्स के अनुसार, वारदात के वक्त बीजेपी नेता अजय शाह पटना के आलमगंज क्षेत्र में अपने डेयरी बूथ पर मौजूद थे. इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए 2 बदमाश अजय शाह के करीब पहुंचे और अचानक पिस्तौल निकालकर उनपर गोलियां चला दीं। जिसके बाद अजय शाह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। जबकि इस बीच बदमाश मौके से फरार हो गए। इधर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वही सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। जिसके बाद बीजेपी नेता को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां अजय शाह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुए दोनों बदमाश
बीजेपी नेता के हत्याकांड से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। वहीं परिवार और आसपास के लोगों से पूछताक्ष के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, बदमाश सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं। वारदात का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि बादमाश बीजेपी नेता पर गोलियां चलाकर भाग रहे हैं।
फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। घटना स्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि हत्या की घटना में पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अपराधियों की पहचान कर रही है। अभी तक इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।