बिहार होम गार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जाने नए नियम और अप्लाई करने का तरीका

बिहार होम गार्ड की भर्ती प्रक्रिया शुरू, जाने नए नियम और अप्लाई करने का तरीका

बिहार सरकार ने होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत 27 मार्च से आवेदन शुरू होंगे।

 

bihar home guard: बिहार सरकार ने होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत 27 मार्च से आवेदन शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। यह आवेदन 16 अप्रैल तक किया जाएगा। होमगार्ड बहाली के लिए आवश्यक योग्यता और अन्य जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करें, ताकि वे आवेदन प्रक्रिया के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकें।

 

शरीर में लगाए जाएंगे चिप

 

सबसे बड़ी बात यह है कि पहले जैसे बहाली लिया गया था, उससे कहीं अधिक कड़ाई के साथ इस बार बहाली की जाएगी। होमगार्ड के बहाली में कहीं से भी अब शिकायत न मिले, इसके लिए विभाग बहाली की प्रक्रिया काफी कड़ाई से कराने वाली है। जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने को बताया कि इस बार सारा सिस्टम आरएफआईडी के माध्यम से यानी टेक्निकल माध्यम से लिया जाएगा। अभ्यर्थियों के शरीर और पैर में चिप लगाकर रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया ली जाएगी. चाहे वह दौड़ हो, लॉन्ग जंप, हाइ जंप, गोला जैसे प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के बाजू और पैर में चिप लगाए जाएंगे।

 

क्या है योग्यता?

 

बिहार होमगार्ड के इस भर्ती में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। एक उम्मीदवार केवल एक जिले से ही आवेदन करने के योग्य होगा। मेधा सूची जिलेवार ही जारी ही जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के लिए कदकाठी की निर्धारित की गई है।पूर्णियां और कोसी प्रमंडल के अलावा अन्य जिलों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 162.56 सेमी होनी चाहिए। वहीं पूर्णियां और कोसी के लिए पुरुषों की लंबाई 157.5 सेमी तक भी मान्य रहेगी। सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों की उंचाई 153 सेमी होनी चाहिए। थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदण्ड महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे। आवेदन शुल्क के साथ फॉर्म भरने का तरीका भी देख लें।

 

कैसे करें अप्लाई?

 

बिहार होमगार्ड भर्ती में अप्लाई करने करने का लिंक आ गया है। आप आवेदन के लिए नीचे बताए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। जिससे फॉर्म में किसी तरह की गलती न हो।

 

  • सबसे पहले बिहार गृह रक्षक की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं।
  • आपके सामने लॉगइन पेज नोटिफिकेशन, Apply Date, Last Date, Form Link के साथ खुल जाएगा।
  • नया आवेदन करने के लिए Fom New Application Form के नीचे Apply के टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन विंडो Home Guard Application 2025 के नाम से आएगी।
  • इसमें 'बेसिक डिटेल्स', 'अपलोड डॉक्यूमेंट्स' और 'प्रिव्यू' तीन चरणों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • Username और Password भरने के बाद कैप्चा कोड भरें।
  • फॉर्म में मांगी गई पूरी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
  • अब फोटो, हस्ताक्षर, 10वीं की मार्कशीट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।