Bihar Education Secretary's Surprise Visit Uncovers Child Labor, Urges Immediate School Enrollment

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का औचक निरीक्षण, बच्चों को स्कूल भेजने का निर्देश!

Bihar Education Secretary's Surprise Visit Uncovers Child Labor, Urges Immediate School Enrollment

Bihar Education Secretary's Surprise Visit Uncovers Child Labor, Urges Immediate School Enrollment

नवादा, 31 जनवरी: Bihar Education Secretary Inspects Schools, Discovers Child Labor at Brick Kilns: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने गुरुवार को नवादा और नालंदा जिलों का दौरा किया और कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने पाया कि कई बच्चे स्कूल छोड़कर ईंट-भट्ठा पर मजदूरी कर रहे थे। यह देखकर शिक्षक और विभागीय अधिकारी सकते में आ गए।

ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे बच्चों को स्कूल जाने की सलाह
नवादा जिले में जब एस सिद्धार्थ ने ईंट-भट्ठा पर काम कर रहे बच्चों से मुलाकात की, तो उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन बच्चों का शीघ्र नामांकन कराकर उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाए।

बच्चों से सवाल करते हुए नाराज हुए अपर मुख्य सचिव
अपर मुख्य सचिव ने बच्चों से जब पूछा कि वे स्कूल क्यों नहीं जाते, तो बच्चों के पास कोई स्पष्ट उत्तर नहीं था। उन्होंने बच्चों से सामान्य गणित के सवाल और वर्णमाला भी पूछी, लेकिन वे उत्तर नहीं दे सके। इस पर एस सिद्धार्थ काफी नाराज हुए और बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से जरूरी कदम उठाने की बात की।

शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश
एस सिद्धार्थ ने बताया कि बच्चों की शिक्षा पर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और जो बच्चे मजदूरी कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द स्कूल भेजने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।



Loading...