Bihar DGP RS Bhatti Video Viral: बिहार डीजीपी की ये बातें इतनी ज्यादा वायरल क्यों?

बिहार DGP की ये बातें इतनी ज्यादा वायरल क्यों? अफसरों को लेकर जो कहा, उसे पूरा देश गौर से सुन रहा VIDEO

Bihar DGP RS Bhatti Video Viral

Bihar DGP RS Bhatti Video Viral

Bihar DGP RS Bhatti Video Viral: हाल ही में बिहार के DGP पद पर नई नियुक्ति की गई है| सीनयर आईपीएस अफसर आर एस भट्टी को बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है| खास बात यह है कि, बिहार DGP बनते ही आर एस भट्टी पूरे देश में वायरल हो गए हैं| हालांकि, उनके वायरल होने की वजह डीजीपी पद नहीं बल्कि उनकी वो सोच है जो उन्हें अन्य अफसरों से जुदा कर रही है|

दरअसल, बिहार के नवनियुक्त डीजीपी भट्टी पुलिस महकमे (खासकर अफसरों) की मानसिकता में बदलाव का काम कर रहे हैं| वह पुलिस महकमे को नए कलेवर में पेश करना चाहते हैं| डीजीपी भट्टी पुलिस महकमे (खासकर अफसरों) को ब्रीफ करते हुए कहते हैं कि आज मैं देखता हूं कि, अफसर अपने अधीन वाले कर्मचारियों को गलती होने पर सजा देने के निर्णय में बड़ी जल्दीबाजी कर देते हैं|

भट्टी ने कहा कि, मैं बहुत सोचता हूं इस बारे में| बहुत बार ऐसी फाइल्स पेंडिंग छोड़ देता हूं. क्योंकि मैं सोचता हूं कि उसने तो जो गलती की सो की लेकिन उसकी फैमली की क्या गलती है? उसपर क्या बीतेगी? भट्टी ने कहा कि, सजा देना आसान है लेकिन उसका प्रभाव बड़ा खराब होता है| भट्टी ने कहा कि, अब मुझे लगने लगा है कि यह सब ज्यादा हो रहा है. हो सकता है मैं गलत हूं|

डीजीपी भट्टी के मुताबिक, अगर आप खुद इन्वॉल्व होके काम कर रहे हैं और आपकी लीडरशिप सही है तो आप अपने अधीन किसी को उसकी पहली ही गलती पर टोक दीजिये. हर छोटी चीज पर खूब टोकिये. फिर वो आगे कुछ गलत नहीं करेगा. भट्टी ने कहा कि आप सीधा नोटिस या सस्पेंशन आर्डर जारी कर देते हैं. यह उचित नहीं है. अफसरों के लिए सबसे सरल काम यही है कि आप अपने अधीन को सस्पेंड कर दें. इसको बंद करिए. यह आपके लीडरशिप की फेलियर है. आप फेल हैं......

पूरा वीडियो


क्रिमिनल्स को लेकर पुलिस को सीख

वहीं, बिहार के नवनियुक्त डीजीपी भट्टी ने क्रिमिनल्स को लेकर भी पुलिस को बड़ी सीख दी| भट्टी ने कहा कि, क्रिमिनल को जितना दौड़ाओगे तो वो क्राइम कम से कम करेगा. अगर वो बैठा रहा तो वो खुरापात सोचेगा. इसलिए अगर आप नही दौड़ाओगे तो वो आपको दौड़ाएगा, चुन लो दोनों में से आपको क्या करना है?

पूरा वीडियो