Nitish Kumar Speech PM Modi- ऐसा क्या बोल गए बिहार CM नीतीश कुमार कि खिलखिलाकर हंसने लगे PM मोदी, नेता भी हंसते रहे

अगली बार जब आप आईएगा न... ऐसा क्या बोल गए बिहार CM नीतीश कुमार कि खिलखिलाकर हंसने लगे PM मोदी, नेता भी हंसते रहे

Bihar CM Nitish Kumar Speech on PM Modi In NDA Parliamentary Party Meeting

Bihar CM Nitish Kumar Speech on PM Modi In NDA Parliamentary Party Meeting

Nitish Kumar Speech PM Modi: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम के बाद आज दिल्ली में संविधान सदन (पुरानी संसद) में एनडीए संसदीय दल की बैठक की गई। इस बैठक में नरेंद्र मोदी, लोकसभा सदन के नेता, भाजपा संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुने गए.

वहीं इस दौरान पीएम मोदी को समर्थन देने वाले एनडीए के मुखिया नेताओं का संबोधन हुआ। जहां इस बीच जब बिहार CM नीतीश कुमार ने संबोधन दिया तो सबको हंसा डाला। पीएम मोदी भी खुद को खिलखिलाकर हंसने से रोक नहीं पाये। इसके अलावा संसद हाल में बैठे तमाम नेता भी बस हँसते ही रह गए।

नीतीश कुमार का संबोधन

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और पूरा भरोसा है कि किसी भी राज्य में जो भी बचा है, अबकी बार ये सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। जो भी जिस तरह से ये करेंगे, बहुत अच्छा करेंगे। उसमें पूरे तौर पर हम सहयोग देंगे।

नीतीश ने आगे कहा कि, हमें लगता है कि अगली बार जब आप आएंगे तो इधर-उधर जो कुछ लोग जीत गया है, अगली बार ये सब हारेगा। हमको पूरा भरोसा है। ये सब बिना मतलब का बात बोल-बोलकर जीता है, उन लोगों ने आज तक क्या काम किया है, कोई काम नहीं किया है। देश की कभी सेवा नहीं की है। लेकिन आपने देश की सेवा की है। इसलिए फिर से आपको मौका मिला है और आपके इस मौके के बाद उन लोगों के लिए आगे अब और कोई गुंजाइस नहीं रहने वाली है.

नीतीश कुमार ने कहा कि अब देश बहुत आगे बढ़ेगा और बिहार भी आगे बढ़ेगा। बिहार का भी अब सब काम हो ही जाएगा। जो कुछ भी बचा होगा। उसको कर देंगे। बिहार सबसे पुराना इलाका है। इसलिए हम पूरे तौर पर जो आप चाहियेगा उसके लिए आपके साथ लगे रहेंगे। बहुत अच्छा है जिस तरह से लोग साथ आए हैं। सब अच्छे तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। सब लोग ठीक हैं और सब मिलकर के चलेंगे और आपके साथ रहेंगे और आप देश को कितना आगे बढ़ाएँगे। ये बहुत खुशी की बात होगी।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से की ये अपील

इस बीच नीतीश कुमार ने मोदी से एक अपील भी की। नीतीश कुमार ने मोदी से कहा मेरा तो आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाये। आपका शपथ ग्रहण हो जाए। लेकिन आप इतवार को करने को कह रहे हैं। हम तो चाहते थे कि आज ही हो जाता तो अच्छा था, लेकिन अब आप की जब इच्छा है, तो जब भी हो। लेकिन जितना तेजी से काम हो जाये। वो बहुत अच्छा है। इससे फायदा होगा और इधर-उधर कोई करना चाहता है, तो उससे कोई लाभ नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे। सब आपके साथ चलेंगे। जो भी आप करेंगे। आपकी बात मानते हुए हम आगे बढ़ेंगे।

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूए

संबोधन खत्म करने के बाद जब नीतीश कुमार अपनी कुर्सी पर जाने लगे तो उससे पहले वह पीएम मोदी से मिले और उनके पैरों की तरफ झुके। नीतीश ने पीएम के पैर छूए। हालांकि, पीएम मोदी ने नीतीश को तुरंत रोका और फिर हाथ मिलाया। इसके बाद नीतीश कुमार अपनी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। वहीं इससे पहले जब नीतीश कुमार संबोधन के लिए पीछे से निकल रहे थे तो मोदी ने अपने सामने से जाने को कहा था और कुर्सी से खड़े हो गए थे।

 

9 जून को तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, तैयारी शुरू

NDA संसदीय दल नेता नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। जिसके बाद अब मोदी तीसरी बार 9 जून को रविवार शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु उन्हें शपथ दिलाएंगी। इस दौरान मोदी के बाद उनके मंत्रिमंडल के मंत्री भी शपथ लेते हुए दिखेंगे। मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में जहां देश की कई दिग्गज और चर्चित हस्तियां शामिल होंगी तो वहीं तमाम विदेशी मेहमान भी इस अवसर पर शिरकत करने पहुंचेंगे। कई विदेशी राजनेत मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं। उन्हें न्योता पहुंच चुका है।