Nitish Kumar Controversy| CM नीतीश कुमार के 'सेक्स ज्ञान' पर भारी बवाल; अब माफी मांग रहे, बोले- मैं खुद अपनी निंदा करता हूं

CM नीतीश कुमार के 'सेक्स ज्ञान' पर भारी बवाल; अब माफी मांग रहे, बोले- मैं खुद अपनी निंदा करता हूं...., NCW ने कहा- इससे काम नहीं चलेगा

Bihar CM Nitish Kumar Sex Speech Controversy Latest Update

Bihar CM Nitish Kumar Sex Speech Controversy Latest Update

Nitish Kumar Sex Speech Controversy: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को विधानसभा सदन में सरेआम सेक्स पर ज्ञान तो दे दिया लेकिन बवाल मचने के बाद अब माफी मांग रहे हैं। दरअसल, नीतीश कुमार जब विधानसभा के अंदर जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे तो उन्होने सेक्स पर बात करनी शुरू कर दी। इस बीच सीएम ने शब्दों का सही चयन नहीं किया और फूहड़ शब्दों के साथ सेक्स पर न जाने क्या-क्या बोलते चले गए। सीएम जब सेक्स पर बोल रहे थे तो सदन में महिलाएं भी मौजूद थीं। बहराल, ज्यादा बवाल को देखते हुए अगले दिन ही सीएम ने अब माफी मांग ली है।

मैं खुद अपनी निंदा करता हूं

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, मैंने लड़की और पुरुष को लेकर जो बात की उसके लिए मैं माफी मांगता हूं, मेरी बातों से किसी को बुरा लगा तो मैं माफी मांग रहा हूं। सीएम ने कहा कि, मेरे बयान की निंदा हो रही है इसलिए मैं ख़ुद अपनी निंदा करता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं..। बताया जा रहा है कि, इस मामले को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। मामले की सुनवाई 25 नवंबर को होनी है।

नीतीश कुमार का माफी मांगते हुए वीडियो

 

NCW ने कहा- सिर्फ माफी मांगने से कुछ नहीं होगा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सेक्स ज्ञान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश ने विधानसभा में जिस तरह का बयान दिया है वह सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा था यह बयान उन्होंने विधानसभा में सभी महिलाओं और पुरुषों के सामने कही और सबसे बुरा ये था कि वहां पर बैठे पुरुष इस पर हंस रहे थे। मुझे लगता है अगर उन्हें ज्ञान देना था तो बहुत से तरीके थे।....उन्होंने आज इस पर माफी मांगी है लेकिन केवल माफी मांगना इसका उपाय नहीं है बिहार स्पीकर को उनके खिलाफ एक कदम उठाना चाहिए।

बीजेपी ने कहा- नीतीश कुमार इस्तीफा दें

नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा नेता दुष्यन्त कुमार गौतम ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे। उनका ये सपना टूटा है इसलिए वो पगलिया गए हैं। जो बातें युवा लोग भी आपस में नहीं कर पाते हैं वो बात उन्होंने विधानसभा में बोली है। उन्होंने देश की महिलाओं का अपमान करने का काम किया है... महिलाओं के बारे में अव्यवहारिक वक्तव्य देना मर्यादाओं से परे है... ऐसे व्यक्ति को राजनीति से भी हट जाना चाहिए...

वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि, नीतीश कुमार मेंटल हो चुके हैं. उनकी उम्र हो चुकी है, याददाश्त भी कमजोर हो चुकी है. इनको इस्तीफा देना चाहिए। ये बिहार की सत्ता पर बैठने के योग्य नहीं हैं। ये जातीय उन्माद पैदा करके बिहार में आग लगाना चाहते हैं। बता दें कि, दिल्ली में बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान के खिलाफ बिहार भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है।

इधर गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक है, नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से महिलाओं को लेकर बयान दिए हैं यह अमर्यादित है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है और इस बयान के पक्ष में तेजस्वी यादव का बयान भी आपत्तिजनक है। नीतीश कुमार अब सीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं। आपने इस देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया है...उन्हें माफी मांगनी चाहिए और खुद को राजनीति से अलग कर लेना चाहिए...

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "...मुझे नहीं लगता है कि इतने बड़े विधायक दल के मुखिया होने के नाते उन्हें(नीतीश कुमार) इस प्रकार की टिप्पणी करनी चाहिए थी। विधानसभा देश का बहुत गौरांवित और प्रतिष्ठित भवन है... बिहार के लोग बड़ी सुलझी मानसिकता के होते हैं। वहां के मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की बात करना शर्मनाक है... इस प्रकार के लोगों को विधानसभा में होना ही नहीं चाहिए...

इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि भले ही उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन पूरा बिहार शर्मसार हुआ है। उन्हें इस तरह का बयान देने की हिम्मत कैसे हुई?...केवल माफी मांगने से काम नहीं चलेगा उन्हें सभी महिलाओं के सामने हाथ जोड़कर ये कहना चाहिए कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और आगे ऐसी कभी भी गलती नहीं करेंगे।

बिहार बीजेपी विधायक निक्की हेम्ब्रोम ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बयान दिया वह और मर्यादित तरीके से कहा जा सकता था लेकिन उन्होंने जिस तरीके से अपनी बात रखी वो बिल्कुल भी सहरानीय नहीं है उन्हें महिलाओं का सम्मान करते हुए इस बात को और मर्यादित तरीके से रखना चाहिए था... वहीं BJP MLC निवेदिता सिंह रोते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सदन में पूरे बिहार की महिला कौम का सरेआम अपमान किया है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कहना है कि, उनसे गलती हो गई। राबड़ी देवी ने कहा कि, ऐसी बातें नीतीश कुमार के मुंह से गलती से निकल गई हैं जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी है। सदन चलते रहने देना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है।