Bihar CM Nitish Kumar met with Mallikarjun Kharge

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से की बातचीत: जल्द होगी विपक्षी दल की बैठक !

Bihar CM Nitish Kumar met with Mallikarjun Kharge

Bihar CM Nitish Kumar met with Mallikarjun Kharge

Bihar politics:कांग्रेस ने विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के अभियान में भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां बताया की उनकी तीन दिन पहले ही उनकी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बातचीत हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार कह रहे हैं कि विपक्ष का सबसे बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस एकता की पहल करे।

2024 तक अगर सारे विपक्षी दल साथ आ जाए तो बिहार लोकसभा चुनाव में देश की तस्वीर बदल जाएगी। इससे पहले नितीश कुमार ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी।

सोनिया गांधी ने संकेत देते हुए कहा है कि विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए देश के अन्य राज्यों का दौरा भी करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने मल्लिकार्जुन खरगे से पुरी बातचित क्या हुई, ये नही बताया है। बता दें कि भाकपा माले के अधिवेशन मंच पर उपस्थित कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने 18 फरवरी को साफ़ तरीके से कहा था कि कांग्रेस बिना किसी का इंतजार करे विपक्ष से एकता की पहल करें।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/barren-land-in-gaya-will-be-again-turn-into-green-and-fertile

https://www.arthparkash.com/chirag-paswan-says-i-have-a-huge-respect-for-nitish-kumar