Bihar CM Nitish Kumar gives statement regarding the encounter of Atik and Ashraf

एनकाउंटर पर भड़के नीतीश कहा-'अपराधी है तो क्या गोली मार देंगे', वहीं तेजस्वी ने अतीक-अशरफ की हत्या को बताया स्क्रिप्टेड

Bihar CM Nitish Kumar gives statement regarding the encounter of Atik and Ashraf

Bihar CM Nitish Kumar gives statement regarding the encounter of Atik and Ashraf

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यूपी की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी जेल जाएगा, तो क्या उसकी हत्या कर देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झूठ कहा गया कि अपराधी प्रेसवाले बनकर आए थे। कौन आकर वहां खड़ा हो गया। पुलिस को देखना चाहिए था। पुलिस को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए था। यूपी सरकार को राज्य में कानून व्यवस्था के बारे में सोचना चाहिए। न्यायालय न्याय प्रदान करने के लिए है, अपराधियों को मारना कभी समाधान नहीं है। 

नीतीश कुमार ने कहा कि जेल से किसी को जांच के लिए ले जाने के दौरान हत्या कर देना दुखद है। हमारे यहां कोई जेल से कोर्ट या कहीं जाता है, तो पुलिस सुरक्षा में रहती है। वहां की सरकार को इस तरह की घटना पर सोचना चाहिए। अपराधियों को मार देंगे क्या। ये कोई तरीका है। कोर्ट अपराधियों की सजा पर फैसला करती है। लोगों को फांसी की सजा भी होती है, लेकिन इस तरह मार देना गलत है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/bihar-cm-nitish-kumar-announces-to-give-4-lakhs-to-the-families-who-have-lost-their-member-from-poisoned-liquor