Bihar BPSC Exam Controversy Pappu Yadav Calls for Bihar Bandh Prashant Kishore Supports Protest

Bihar BPSC Exam Controversy: पप्पू यादव ने बिहार बंद का किया आह्वान, प्रशांत किशोर भी आंदोलन में शामिल

Bihar BPSC Exam Controversy Pappu Yadav Calls for Bihar Bandh Prashant Kishore Supports Protest

Bihar BPSC Exam Controversy Pappu Yadav Calls for Bihar Bandh Prashant Kishore Supports Protest

पटना, 11 जनवरी: Pappu Yadav Calls for Bihar Bandh, Prashant Kishore Joins Protest: बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान कर दिया है। 

पेटीशन और बिहार बंद का असर

पप्पू यादव ने इस संदर्भ में बिहार हाईकोर्ट में 150 पृष्ठों का पिटीशन भी दाखिल किया है। उनके आह्वान पर बिहार के कई हिस्सों में बिहार बंद का असर देखा जा रहा है। छात्र युवा शक्ति संगठन के बैनर तले हाजीपुर में स्टेशन चौक से लेकर अनवरपुर चौक, सिनेमा रोड, राजेंद्र चौक और पूरे गुदड़ी बाजार में बंद का व्यापक असर रहा।

समर्थन का विस्तार और व्यापक संघर्ष का आह्वान

मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि बिहार बंद को सांसद चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल का भी समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह सिर्फ बीपीएससी का मुद्दा नहीं है, बल्कि देशभर में हो रहे पेपर लीक के खिलाफ यह एक व्यापक संघर्ष है। उनका कहना था कि यह बंद बिहार की परीक्षा प्रणाली और माफिया के खिलाफ एकजुट होकर उठाई गई आवाज है।

घोटाले का आरोप और जांच

उन्होंने कहा, "हाल ही में जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले जले हुए एडमिट कार्ड ने यह साफ कर दिया है कि इन घोटालों के तार बड़े नेताओं और अधिकारियों से जुड़े हुए हैं। बिना सरकारी मिलीभगत के पेपर लीक संभव नहीं है। यह हमारे बच्चों के भविष्य को खत्म करने की साजिश है।"

पप्पू यादव का आरोप और प्रशासन पर दबाव

पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि बीपीएससी परीक्षा का मुद्दा नहीं, बल्कि पेपर लीक का मुद्दा है। उनका आरोप है कि बिना सरकारी अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत के ऐसा घोटाला संभव नहीं है।

प्रशांत किशोर की अगली रणनीति

प्रशांत किशोर को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे आंदोलन को और आगे बढ़ाएंगे। जनसुराज की तरफ से मंगलवार से सत्याग्रह का अगला चरण शुरू किया जाएगा। 

बीपीएससी विवाद और बिहार बंद का असर

अब देखना यह होगा कि पप्पू यादव का बिहार बंद कितने सफल तरीके से चलता है और इससे प्रदेश सरकार पर क्या असर पड़ता है।