जो अधिकारी हमारी नहीं सुनेंगे, उन्हें उठाकर फेंक देंगे...भोजपुर के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत का विवादित बयान वायरल!
- By Arun --
- Friday, 17 Jan, 2025
Best Wall-Mounted Heaters to Keep You Warm This Winter
भोजपुर, 17 जनवरी: BJP MLA Vishal Prashant's Controversial Statement Goes Viral: बिहार के भोजपुर जिले के तरारी के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विशाल प्रशांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक विवादित बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में कहा, "जो अधिकारी हमारी नहीं सुनेंगे, उन्हें उठाकर फेंक देंगे।" यह बयान उन्होंने तरारी विधानसभा क्षेत्र के तरारी ब्लॉक में स्थित जन शिकायत निवारण केंद्र के उद्घाटन समारोह में दिया।
विशाल प्रशांत की राजनीतिक पृष्ठभूमि
विशाल प्रशांत, जो बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे हैं, ने हाल ही में हुए उपचुनाव में भाकपा माले से यह सीट जीती थी। उनके चाचा हुलास पांडे भी बाहुबली नेता माने जाते हैं और चिराग पासवान की एलजेपी आर के नेता हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में, विधायक ने कहा, "यहां कोई अधिकारी हैं जो हमारी नहीं सुनेंगे। हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं हैं, हम उन्हें उठाकर फेंक देंगे।" इसके बाद विधायक के समर्थकों ने जमकर तालियां बजाईं और 'जिंदाबाद' के नारे लगाए।
विधायक का अगला कदम
विशाल प्रशांत ने अपने भाषण में यह भी कहा कि जाति और आयु के आधार पर लॉबीबाजी नहीं चलेगी। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में 19 पंचायतें हैं, जिनके अध्यक्षों के लिए रोस्टर बनाकर, रोज दो पंचायतों के अध्यक्षों से मुलाकात की जाएगी, ताकि जनता की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
विधायक की सफाई
हालांकि, इस वायरल वीडियो के बाद विवाद बढ़ने पर विशाल प्रशांत ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और उनके कहने का मतलब गलत नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इशारा उन अधिकारियों की ओर था जो क्षेत्र में तैनात रहते हुए काम नहीं करते हैं। उनका कहना था कि ऐसे अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाएगा, न कि उन्हें 'उठाकर फेंक दिया' जाएगा।