Dera Premi Murder Case: डेरा प्रेमी हत्या मामले में बड़ी अपडेट, इनके घर पुलिस की दबिश
Dera Premi Murder Case
चंडीगढ़। Dera Premi Murder Case: कोटकपूरा में डेरा अनुयायी प्रदीप कुमार की हत्या के बाद जहां शव को कोटकपूरा में डेरे के नाम चर्चा घर में रखा गया है वही डेरा श्रद्धालु एकत्रित हो रहे हैं। मृतक के परिवार व डेरा कमेटी की पुलिस प्रशासन के साथ बैठक होगी जिसके बाद अंतिम संस्कार के बारे में कोई फैसला हो पाएगा।
इधर कोटकपूरा में डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने फरीदकोट शहर में संदिग्ध नौजवानों के घरों पर दबिश दी। सादिक रोड पर रहने वाले भूपिंदर सिंह गोल्डी और मनप्रीत सिंह मनी के घर पर छापे मारे गए हैं। दोनों नौजवान पिछले 5 दिनों से गायब है और नशा करने के आदी हैं।
जबकि गोल्डी के परिवार का दावा है कि वह चार-पांच दिन से घर में नहीं है। उनका लड़का मजदूरी करता है। पुलिस हमें बेवजह परेशान न करे। अगर उसने कुछ गलत काम किया है तो उसको उसकी सजा जरूर मिले। परिजनों ने बताया कि पुलिस उनके घर से मोबाइल वगैरह साथ लेकर चली गई है।
यह पढ़ें: Bike Riders Caught: नाके पर बाइक सवार दो चोर काबू, पांच मोबाइल बरामद
मनप्रीत सिंह उर्फ मनी की माता नसीब कौर ने कहा कि पुलिस हमारे घर में आई थी। हमने अपने लड़के को पहले से ही बेदखल कर रखा है क्योंकि वह नशे करने का आदी है। मनप्रीत के पिता हॉर्ट पेशेंट है। उन्होंने कहा कि उनका लड़का चार-पांच दिन से घर में नहीं आया। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और पुलिस को शूटर्स का लोकल कनेक्शन मिल चुका है। पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई और दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने इस मामले में जांच तेज कर दी है।
ज्ञात रहे 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले की घटनाओं में जमानत पर चल रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायी प्रदीप कुमार उर्फ राजू की गुरुवार सुबह गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय प्रदीप कुमार अपनी दुकान पर पहुंचे थे कि पहले से ही ताक में घूम रहे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह अज्ञात हमलावरों में से एक दुकान में घुसा और रिवाल्वर से प्रदीप कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।