Big Tragedy Due To Poisonous Liquor In Bihar: छपरा में जहरीली शराब से अब तक 30 लोगों की मौत

कफन में लिपटी लाशें, बदहवास भागते लोग'; बिहार में जहरीली शराब से बड़ी त्रासदी, इतनी मौतें कि दिल दहल जाए

Big Tragedy Due To Poisonous Liquor In Bihar

Big Tragedy Due To Poisonous Liquor In Bihar

Big Tragedy Due To Poisonous Liquor In Bihar: शराबबंदी के बावजूद बिहार के छपरा में जहरीली शराब से बड़ी त्रासदी हुई है| हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है| कफन में लाशें लिपटी हुईं हैं और लोग बदहवास हो बैठे हैं| लाशों पर सिसक रहे लोगों की आवाज और उनकी चीख-पुकार दिल को दहला दे रही है|

बतादें कि, छपरा में जहरीली शराब से अब तक 30 लोगों की मौत हो गई है| पहले यह संख्या कम थी| मगर बेहद दुख की बात है कि मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है| वहीं, कई लोगों का इलाज अभी भी चलने की बात कही जा रही है| इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है| ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने लगी

बताया जा रहा है कि, जितने भी लोगों की मौत हुई है और जिनका भी इलाज चल रहा है उन सभी ने शराब का सेवन किया था| जिसके बाद ही उनकी अचानक हालत बिगड़ने लगी और जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया| मगर शराब इतनी जहरीली थी कि इसे पीने वाले लोग मरने लग गए|

घटना को लेकर कार्रवाई

इधर, घटना को लेकर जांच-पड़ताल और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है| घटना के संबंध में विभागीय कार्रवाई भी हुई है| बताया जाता है कि, SDPO पर विभागीय कार्रवाई और ट्रांसफर की अनुशंसा की गई है। इसके साथ ही थानेदार और चौकीदार को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि, पुलिस शराब बिक्री के बारे में सब जानती थी लेकिन कोई कदम नहीं उठाया|

बिहार में जहरीली शराब से पहले भी कई मौतें

हालांकि, बिहार में जहरीली शराब से यह घटना कोई नहीं नई है| बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद भी यहां शराब बिक रही है और लोग मर रहे हैं| बिहार में अबतक जहरीली शराब के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है| अब सवाल ये है कि कब तक बिहार में लोग ऐसे मरते रहेंगे?