Big success of Patiala Police

Big success of Patiala Police: नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार

giraftar

Big success of Patiala Police

चंडीगढ़। Big success of Patiala Police: शनिवार को पटियाला पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पटियाला पुलिस (Patiala Police) ने नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा (recruitment test) में धांधली करने वाले 2 आरोपी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संगरूर के थाना मुणक के अंतर्गत गांव बसोहरा निवासी बलराज सिंह उर्फ विक्की और जिला पटियाला के थाना घग्गा के गांव दोधना के रहने वाले वरिदंरपाल चौधरी के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों को पसियाना से गिरफ्तार किया गया है। आगामी पूछताछ के लिए पुलिस कोर्ट से आरोपियों के रिमांड की मांग करेगी। एसएसपी (SSP) पटियाला वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने बताया कि नायब तहसीलदार भर्ती परीक्षा घोटाले में पटियाला पुलिस ने केस दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (electronic device) का इस्तेमाल हाई रैंक हासिल की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी बलराज उर्फ विक्की ने परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया था और वरिंदरपाल चौधरी का 21वां रैंक आया था।

इससे पहले पटियाला पुलिस ने मामले में पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें नवराज चौधरी उर्फ गोगी, गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी, जतिंदर सिंह उर्फ मक्खन, सोनू कुमार और विजेंद्र सिंह शामिल हैं। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस रिमांड (police remand) पर हैं

यह पढ़ें: