हल्द्वानी में बड़ा बवाल, 100 पुलिसकर्मी व 5 पत्रकार घायल; दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
Haldwani Banbhoolpura Violence
Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में गुरुवार को नूंह हिंसा का किस्सा दोहराने की कोशिश की गई. हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अवैध मदरसे और नमाज स्थल के अतिक्रमण को हटाने गई पुलिस फोर्स पर छतों से भारी पथराव किया गया. अतिक्रमण स्थल पर पत्थरों की बारिश के बीच मुट्ठी भर पुलिसवाले पीछे हटने लगे तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद हो गए. आगे बुरका पहने कुछ महिलाएं पथराव बंद करने की अपील जरूर कर रही थीं, लेकिन छतों पर खड़े सैकड़ों लोग दनादन पत्थर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर चला रहे थे. अंधेरा होते ही उपद्रवियों के तेवर और उग्र हो गए. उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी. पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कई कंपनियां बनभूलपुरा बुलाई गईं. इसके बाद ही वहां हालात काबू में आना शुरू हुए. सीएम धामी ने आनन-फानन में समीक्षा बैठक बुलाई औरहालात देखते हुए बनभूलपुरा में इंदिरा नगर के कर्फ्यू लगा दिया गया. स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश दिया गया.
हल्द्वानी में अवैध मदरसा गिराने गई टीम पर पथराव और आगजनी करने के बाद भी पुलिस का एक्शन जारी है. सीएम धामी ने शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही दंगा करने वालों के खिलाफ UAPA के अंतर्गत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. हल्द्वानी में कल यानी शुक्रवार को कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छतों से गोलियों की तरह दनादन पत्थर बरसाए जा रहे थे. इसमें करीब 100 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
उत्तराखंड की धामी सरकार ने घटना के बाद इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी है. उपद्रवियों को पैर में गोली मारने के भी आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि अभी भी हालात बेकाबू हैं और पुलिस द्वारा कई राउंड की फायरिंग भी की गई है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी की घटना को लेकर बैठक कर रहे हैं.
अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी टीम
बता दें कि उत्तराखंड में धामी सरकार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चला रही है. इसी बीच हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे को गिराया जाना था. गुरुवार को नगर निगम की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मलिक के बगीचे पहुंची. दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी. शाम को जैसे ही पुलिस फोर्स के साथ टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
यह पढ़ें: