पंजाब में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डीसी तब्दील
- By Habib --
- Sunday, 21 May, 2023
Major reshuffle at administrative level in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने रविवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया। रविवार देर रात जारी आदेशों के तहत तबादलों के इस दौर में 64 आईएएस अधिकारियों को तब्दील किया गया है।
नए आदेशों के मुताबिक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुश्री सीमा जैन को तकनीकी शिक्षा और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के अलावा चीफ सेक्रेटरी स्कूल, एजुकेशन रिलिविंग, केएपी सिन्हा को वित्तायुक्त एवं पुर्नवास के अलावा मुख्य सचिव कृषि और किसान विकास के अलावा चीफ सेक्रेटरी बागवानी, अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी भू संरक्षण और जल संसाधन नियुक्त किया गया है। अनुराग वर्मा को अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी गृह मामले और न्याय के अलावा अतिरिक्त चीफ सेक्रेटरी लीगल एंड लेजेस्लेटिव अपेयर, चीफ सेक्रेटरी इंडस्ट्रीका एंड कामर्स, चीफ सेक्रेटरी सूचना तकनोलॉजी, चीफ सेक्रेटरी इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन तैनात किया गया है।
सुश्री जसप्रीत तलवार को मुख्य सचिव हायर एजुकेशन एंड लेगवेजेज, मुख्य सचिव रोजगार और ट्रेनिंग रिलिविंग, दिलीप कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी एनआरआई अपेयर्स, समर सिंह गुर्जर को शिकायत निवारण, अजोय शर्मा को स्थानीय निकाय, अलकनंदा दयाल सचिव राजस्व और पुर्नवास, श्रुति राजस्व और पुर्नवास के अलावा रेजिडेंट कमीशनर पंजाब भवन नई दिल्ली, गगनदीप सिंह बराड़ को सचिव स्वतंत्रता सेनानी, तनु कश्यप को सचिव गृह मामले और न्याय के अलावा रेजिडेंट कमीशनर पंजाब भवन नई दिल्ली, दलजीत सिंह मांगट को फिरोजपुर कमीशनर के अलावा अतिरिक्त लोकपाल, रुपांजल कार्तिक को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा, राजीव प्रसाद को सचिव राज्य चुनाव आयुक्त के अलावा पंजाब वित्त निगम प्रबंध निदेशक, रामवीर को पंजाब तकनीकी शिक्षा बोर्ड और प्रशिक्षण के अलावा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, देवेंद्र सिंह को पंजाब सहकारिता बैंक प्रबंध निदेशक, पुनीत गोयल को विशेष सचिव गृह एवं न्याय के अलावा कंट्रोलर प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी और इंडस्ट्री और कामर्स निदेशक, गिरिश दयालन को प्रबंध निदेशक मार्कफैड के अलावा अतिरिक्त विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार और शिकायत निवारण, सीईओ पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन तैनात किया गया है।
विनीत कुमार को जिला उपायुक्त फरीदकोट, भुपिंदर सिंह को विशेष सचिव पावर के अलावा निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क, बलदीप कौर को उपायुक्त तरनतारन, हरप्रीत सिंह सूदन को निदेशक खेल एवं युवा सेवाएं, विशेष सारंगल को उपायुक्त जालंधर के अलावा सीईओ जंगे आजादी मेमोरियल फाउंडेशन जालंधर, अमित तलवार को उपायुक्त अमृतसर, रूही डग को उपायुक्त को श्री मुक्तसर साहिब, जसप्रीत सिंह को निदेशक सोशल जस्टिस एंपावरमेंट एंड माइनोरिटीज, रिषीपाल सिंह को उपायुक्त मानसा, संदीप कुमार को अतिरिक्त उपायुक्त लुधियाना, उपकार सिंह को अतिरिक्त सचिव परसोनल रिलीविंग, करनैल सिंह को उपायुक्त कपूरथला के अलावा अतिरिक्त प्रबंध निदेशक पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन, अमरप्रीत कौर संधु को अतिरिक्त उपायुक्त कपूरथला, अमित कुमार पांचाल को अतिरिक्त उपायुक्त फाजिल्का, राजीव कुमार गुप्ता को मुख्य प्रशासक गमाडा मोहाली, अमनदीप बंसल को निदेशक लाटरी, परमिंदर पाल सिंह को सचिव पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के अलावा अतिरिक्त सचिव सदस्य पंजाब पिछड़ी जाति कमीशन, सागर सेतिया को मुख्य सचिव ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथार्टी लुधियाना, रविंदर सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त मानसा, हरप्रीत सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त अमृतसर, हरजिंदर सिंह को एसडीएम लुधियाना तैनात किया गया है।
तब्दील किए पीसीएस अधिकारी
पीसीएस अधिकारियों में चर्चिल कुमार आईएफएस को विशेष सचिव स्कूल शिक्षा, जगविंदर जीत सिंह ग्रेवाल पीसीएस को प्रशासक और नियंत्रक प्रिंटिग प्रेस पटियाला, रुबिंदर सिंह बराड़ पीसीएस को अतिरिक्त उपायुक्त फिरोजपुर, अमनिंदर कौर को अतिरिक्त उपायुक्त तरनतारन के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त तरनतारन, परमदीप सिंह को अतिरिक्त उपायुक्त मोहाली, अवनीत कौर को अतिरिक्त उपायुक्त फाजिल्का, अमित बंबे को अतिरिक्त उपायुक्त मोहाली, मंदीप कौर को अतिरिक्त उपायुक्त मालेरकोटला, राजदीप कौर को संयुक्त सचिव गृह एवं न्याय, तेजदीप सिंह सैनी को एसडीएम धारकलां, आनंद सागर शर्मा डीपीआई पंजाब, सुरेंद्र सिंह संयुक्त सचिव गृह एवं न्याय, नरेंद्र सिंह वन को एसडीएम तपामंडी, नवनीत कौर बल को संयुक्त आयुक्त मंडल कमीशनर जालंधर, जशनप्रीत कौर पीसीएस एसडीएम गढ़शंकर, उदयदीप सिंह सिद्धु को अतिरिक्त प्रबंध निदेशक पंजाब लघु उद्योग निगम के अलावा एडीशनल मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवल्पमेंट कारपोरेशन, अविकेश गुप्ता को महाप्रबंधक पनबस, सतवंत सिंह को एसडीएम माहलकलां, दमनदीप कौर पीसीएस को एसडीएम अमृतसर टू, हरकीरत कौर चन्नी को एसडीएम गुरूहरसहाय, स्वाति टिवाना को अतिरिक्त टेक्सटेशन कमीशनर पटियाला, अश्विनी अरोड़ा को उप सचिव स्कूल शिक्षा, पिंकी देवी को एसडीएम आदमपुर, जशनजीत सिंह को एसडीएम गिदड़बाहा, विपिन भंडारी एसडीएम पट्टी नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें
पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल: 77 अफसर बदले, देखें किसे कहां लगाया
यह भी पढ़ें
पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल: 77 IPS व PPS अधिकारियों के तबादले