Adani Group को बड़ी राहत, BSE और NSE ने तीन कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर

Adani Group को बड़ी राहत, BSE और NSE ने तीन कंपनियों को ASM फ्रेमवर्क से किया बाहर

Adani Group Stocks

Adani Group Stocks

नई दिल्ली। Adani Group Stocks: की कंपनियों को शेयर मार्केट रेगुलेटर NSE और BSE से बड़ी राहत मिली है। अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों - अदाणी टोटल गैस, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी को एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है। ये फैसला 15 मई तक लागू हो जाएगा।

इससे पहले अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को लंबी अवधि के एएमएम फ्रेमवर्क की सेकंड स्टेज से हटाकर पहले स्टेज में डाला गया था। इससे पहले अदाणी ग्रीन के लिए भी एक्सचेंज की ओर से ये फैसला लिया गया था।

पीसी ज्वेलर भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर आया (PC Jeweler also came out of asm framework)

NSE और BSE की ओर से एक अन्य स्टॉक पीसी ज्वेलर (PC Jewellers) को भी एएसएम फ्रेमवर्क से बाहर निकाला गया है। इसकी जानकारी एनएसई और बीएसई की वेबसाइट पर दी गई है।

ASM फ्रेमवर्क क्या है? (What is ASM Framework?)

ASM फ्रेमवर्क निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एनएसई और बीएसई द्वारा बनाया गया एक सिस्टम है, जिसमें उन शेयरों को डाला जाता है, जिसमें स्पेकुलेशन के कारण कीमतों में उतार-चढ़ाव आने की संभावना बनी रहती है।

बता दें, शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया था और कंपनियों के शेयरों की कीमत आधी या फिर उससे भी कम हो गई थी। इस कारण फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों को एएसएम फ्रेमवर्क में डाला गया था।

MSCI से हुई अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां बाहर (Two companies of Adani Group dropped from MSCI)

 

MSCI की ओर से गुरुवार को बताया गया था कि अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों - अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन को एमएससीआई से बाहर किया जा रहा है। ये बदलाव 31 मई को लागू होगा। एमएससीआई इंडेक्स से बाहर किए जाने के कारण इन शेयरों पर दबाव देखा गया था।

यह पढ़ें:

Twitter New CEO : लिंडा याकारिनो बन चुकी है ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने किया बड़ा ऐलान; जानें कौन है याकारिनो ?

Elon Musk Quits as Twitter CEO: कौन बनेगी या बनेगा ट्विटर का नया सीईओ ! एलन मस्क ट्विटर के पद से देना चाहते है इस्तीफा, जानें क्या है वजह ?

Doorstep Banking: सीनियर सिटिज़न को नहीं जाना पड़ेगा बैंक, अब घर बैठे होगा आपका काम