पूर्व CM चन्नी के भांजे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
पूर्व CM चन्नी के भांजे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
-चंडीगढ़ः मनी लांड्रिंग मामले में फंसे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपिंदर सिंह हनी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में भुपिंद्र हनी को रेगुलर बेल दे दी है।
बता दें, अवैध माइनिंग के मामले में 2018 में दर्ज एक मामले में इडी ने पिछले साल 30 नवंबर को भूपिंदर सिंह हनी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मामले में दो से अधिक महीनों की जांच के बाद ईडी ने जब रेड की तो दस करोड़ रुपये सहित कई अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए गए। इसके बाद ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को 3 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था।