अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता गुरुग्राम से अरेस्ट, मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार
Atul Subhash Suicide Case Update
प्रयागराज: Atul Subhash Suicide Case Update: अतुल सुभाष की सास और साले को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलूरू पुलिस ने गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है. बेंगलूरू पुलिस की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है.
DCP व्हाइट फील्ड डिवीजन, बेंगलुरु (कर्नाटक) शिवकुमार की ओर से बताया गया है कि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने गुरुग्राम (हरियाणा) से गिरफ्तार किया है. सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये था मामलाः बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष मोदी ने पत्नी निकिता और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बीती 9 दिसंबर को बेंगलुरू में आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में निकिता, मां निशा और भाइयों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस बंगलूरू पुलिस ने दर्ज किया था. निकिता और परिजनों की तलाश में बेंगलूरू पुलिस जौनपुर और दिल्ली पहुंची थी. इस बीच पता चला था कि जौनपुर में रहने वाली निकिता की मां और भाई घर बंद कर कहीं चले गए थे. बंगलूरू पुलिस को उनके घर पर ताला लटका मिला था. पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी. बताया गया कि इस मामले में चौथे आरोपी सुशील सिंघानिया की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.
हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की दी थी अर्जीः शनिवार को इस मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. ये प्रयास गिरफ्तारी से बचने के लिए माना जा रहा था. इस बीच तीनों आरोपियों को बेंगलूरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बेंगलुरू पुलिस के मुताबिक अतुल सुभाष की सास और साले को प्रयागराज से और पत्नी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.